Cm yogi adityanath said in sitapur earlier governments used to get graveyard built we spent on development nodaa – सीतापुर में CM योगी के निशाने पर विपक्ष, कहा

admin

Cm yogi adityanath said in sitapur earlier governments used to get graveyard built we spent on development nodaa - सीतापुर में CM योगी के निशाने पर विपक्ष, कहा



सीतापुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा सोमवार को सीतापुर से शुरू हुई. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनी परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया और कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. यहां के बाद सीएम योगी आज प्रतापगढ़ भी जाएंगे.
सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी की सरकार ‘कब्रिस्तान’ की बाउंड्री बनवाती थी, लेकिन अब की सरकार विकास के काम पर पैसे खर्च करती है. 2017 से पहले की सरकारों की सोच बहुत छोटी थी. वह सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सोचती थी, लेकिन हमारे लिए तो इस राज्य की 135 करोड़ जनता ही हमारा परिवार है.
सीएम योगी ने कानपुर के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़े छापों और वहां से बरामद संपत्तियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज सपा नेताओं के घरों की दीवारों से पैसे निकल रहे हैं. उन्होंने देवी लक्ष्मी को दीवारों में बंद कर रखा था. अब आप समझ गए होंगे कि ‘बुआ-बबुआ’ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे. उन्हें डर था कि अगर ऐसा हुआ तो वे हाथ में कटोरा लेकर घूमेंगे. बता दें कि इस जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम पहले से तय था.

समाचार एजेंसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

सीएम योगी के पहले से कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सूर्यकुंड मंदिर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था, इसके साथ ही जन विश्वास यात्रा को भी हरी झंडी दिखाना था. सीएम योगी की इस यात्रा केलिए डीएम और एसपी ने जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की थी, साथ ही इसपर लगातार नजर बनाए रखा था. सीएम योगी ने सीतापुर में 116 करोड़ की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने सीतापुर के लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सूर्यकुंड मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जनता से अपने लिए समर्थन की मांग की है. साथ ही उन्होंने बीजपी द्वारा यूपी में चलाई गई योजनाओं की भी जानकारी दी. उन तमाम उपलब्धियों की चर्चा उन्होंने सीतापुर में की, जिनके बल पर उन्हें उम्मीद है कि यूपी की जनता उनका साथ देगी.

आपके शहर से (सीतापुर)

उत्तर प्रदेश

सीतापुर में CM योगी के निशाने पर विपक्ष, कहा- सपा नेताओं ने देवी लक्ष्मी को दीवारों में बंद कर रखा था

इस्लाम को आतंकी गुट बता जितेंद्र त्यागी बने वसीम रिजवी बोले- दुनिया का सबसे बेहतर धर्म है हिन्दू

Sitapur: तालाब में तेज रफ्तार कार गिरने से 3 दोस्तों की मौत, मृतकों में सेना का जवान भी शामिल

योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव को बताया दूसरा पप्पू, कहा- सपा को डुबोने के लिए काफी

आजम खान से जेल में मिले शिवपाल, सियासी अटकलें तेज! सपा से गठबंधन के संकेत, भाजपा पर बोला हमला

UP News Live Updates: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सीतापुर दौरा आज, कार्यकर्ताओं को देंगे ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ का गुरुमंत्र

Sitapur News: ससुराल में बेटी और साली को गोली मारकर किया जख्मी, फिर कर ली खुदकुशी

सीतापुर: मौलानाओं का तुगलकी फरमान, एक परिवार का किया हुक्का-पानी बंद, जानिए वजह

कृषि कानून वापसी: दिनेश शर्मा का सोनिया पर निशाना, बोले- किसान पराजित नहीं हो सकता, ये विपक्ष की हार

सीतापुर में स्वतंत्र देव सिंह बोले – जो पटेल की तुलना जिन्ना से करे, वह राज्य को किस रास्ते पर ले जाएगा

जल निगम भर्ती घोटाला: आजम खान की आज होगी CBI कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा में लखनऊ रवाना

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Sitapur news, UP Election 2022



Source link