‘टीम इंडिया’ ने रचा इतिहास, देश की बेटियों ने चौड़ा किया सीना, भारत ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप

admin

alt



भारत की महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
गोंगाडी त्रिशा ने किया कमाल
गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.
 (@CricCrazyJohns) February 2, 2025

 (@mufaddal_vohra) February 2, 2025

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं. टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.
U19 T20 World Cup 2025 में भारत का प्रदर्शन
1. बनाम वेस्टइंडीज – भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
2. बनाम मलेशिया – भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
3. बनाम श्रीलंका – भारत ने 60 रन से जीता मैच
4. बनाम बांग्लादेश – भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
5. बनाम स्कॉटलैंड – भारत ने 150 रन से जीता मैच
6. इंग्लैंड (सेमीफाइनल ) – भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
7. साउथ अफ्रीका (फाइनल) – भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
गोंगडी त्रिशा ने फाइनल में एक और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर नौ विकेट से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. गोंगडी त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाए और भारत ने 11.2 ओवर में 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत अंडर-19 टीम ने दो साल पहले ऋचा घोष की कप्तानी में जीते गए खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. जैसे ही अंतिम क्षण सामने आया, स्क्वायर लेग बाउंड्री के पास इकट्ठी पूरी टीम जश्न मनाने लगी और खुशी से मैदान की ओर दौड़ पड़ी. भारतीय ध्वज में लिपटी भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेटरों ने खिताबी जीत का स्वागत किया.



Source link