रात को अंडरवियर पहनकर सोना सही है या गलत? डॉक्टर ने मर्दों को बताया मेल फर्टिलिटी के लिए क्या है बेहतर

admin

alt



Sleep in Underwear: अंडरवियर पहनना मर्दों के लिए कॉमन है क्योंकि आपके प्राइवेट पार्ट को होल्ड करके रखता है, जिससे नॉर्मल डेली एक्टिविटीज को अंजाम देने में कोई परेशानी नहीं आती, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग पुरुष अंडरगार्मेंट पहनकर ही रात में सो जाते हैं. कई बार जेहन में ख्याल आता है कि ऐसा करना सेहत के लिहाज से सही है भी या नहीं. इसका जवाब मशहूर डॉक्टर ने दिया है, जिन्हें सुन लेंगे तो आपकी आंखें खुल जाएंगी.
सोते वक्त अंडरवियर पहनने के नुकसान
डॉ. मनन वोहरा (Dr. Manan Vora) ने अपने इंस्टाग्राप पर एक वीडियो शेयर करते हुए परुषों को चेताया, “रात को सोते वक्त अंडरवियर न पहनें, मैं डॉक्टर हूं, और मुझे एक्सप्लेन करने दें. बॉडी के टेम्प्रचर से थोड़ा कम तापमान पर स्पर्म का प्रोडक्शन होता है, जिससे अंडकोष (Testicles) शरीर के बाकी हिस्सों के नीचे लटकते रहते हैं.
“अगर आप रात में अंडरवियर नहीं पहनते हैं, तो ये रात में सुनिश्चित कर पाएंगे कि स्पर्म प्रोडक्शन के नेचुरल प्रॉसेस में कोई रुकावट नहीं आएगी. इसके अलावा अंडरवियर नहीं पहनने से  आप जेनाइटल्स के कंप्रेशन से बच पाते हैं, इस एरिया में ब्लड फ्लो इंप्रूव होता है, ऐसे में डिसकंफर्ट और स्वेलिंग जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है”

सही फैसला लें पुरुषडॉ. मनन ने आखिर में कहा, “आप कमांडो या बॉक्सर चुनें .ये आपकी मर्जी साथ ही डॉ. मनन वोहरा ने अपील की है इस बात को अपने करीबी पुरुषों तक जरूर पहुंचाएं, जैसे- मेल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड, हस्बैंड, पिता और यहां तक कि भाई.
स्पर्म प्रोडक्शन से फर्टिलिटी पर असर
अगर मेल फर्टिलिटी को सही रखना है, तो ये जरूरी है कि स्पर्म प्रोडक्शन सही तरीके से होता रहे. ऐसे में अंडरवियर पहनकर सोना खुद के यौन स्वास्थ्य के अच्छा नहीं है. ऐसे में शादी के बाद पिता बनने में दिक्कतें आ सकती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link