deadly bowler nathan lyon first ever spinner to complete double century of wickets in world test championship | 576 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज ने ‘दोहरा शतक’ पूरा कर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

admin

deadly bowler nathan lyon first ever spinner to complete double century of wickets in world test championship | 576 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज ने 'दोहरा शतक' पूरा कर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा



Nathan Lyon 200 WTC Wickets: इंटरनेशनल क्रिकेट में 576 विकेट लेने वाले एक खतरनाक स्पिन गेंदबाज ने ऐसा ‘दोहरा शतक’ पूरा किया, जिससे इतिहास के वह पहले स्पिनर बन गए. ऑस्ट्रलिया और श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट में इस फिरकी मास्टर ने इतिहास रचा. पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत डिफेंडिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गाले क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका पर खिलाफ पारी और 242 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
श्रीलंका की सबसे बड़ी हार
यह हार मेजबान टीम की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बुरी हार है. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 2017 में भारत के खिलाफ पारी और 239 रनों से थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस्मान ख्वाजा के शानदार दोहरे शतक और स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के शतकों की बदौलत 654 रन बनाए और फिर पारी घोषित कर दी. दमदार बैटिंग के बाद नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन की फिरकी का जादू चला.
इस गेंदबाज ने रचा इतिहास
दरअसल, ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बॉलर नाथन लियोन इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले पहले स्पिनर और दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह WTC में पैट कमिंस और आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने इस मैच में 8 विकेट लेकर यह कमाल किया. उनसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हमवतन पैट कमिंस 200 विकेट पूरे करने कर करिश्मा कर चुके हैं. लियोन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 576 विकेट दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 546 शिकार हैं.
WTC में 200 विकेट पूरे करने वाले बॉलर
नाथन लियोन – 203 पैट कमिंस – 200 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट
नाथन लियोन – 203 पैट कमिंस – 200 आर अश्विन – 195मिचेल स्टार्क – 168 जसप्रीत बुमराह – 156 
मैच की बात करें तो उपमहाद्वीप के स्पिनिंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. दिनेश चांडीमल एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने किसी तरह का प्रतिरोध दिखाया और अनुभवी लियोन द्वारा आउट किये जाने से पहले 72 रन बनाए. मिचेल स्टार्क (2-13), मैथ्यू कुहनेमैन (5-63) और लियोन (3-57) ने मेजबान टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को मात्र 165 के स्कोर पर तहस-नहस कर दिया और इस तरह फॉलो-ऑन लागू किया.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने विरोधियों पर अपनी मजबूत पकड़ को ढीला करने के बजाय शिकंजा कसा और खेल के शुरुआती 3.1 ओवरों में सलामी बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो और दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर दिया. चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, लेकिन चांडीमल एक बार फिर लियोन का शिकार हो गए. कामिंदु मेंडिस (32), कप्तान धनंजय डी सिल्वा (39) और कुसल मेंडिस (34) सभी ने डूबते जहाज को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों पर नियंत्रण नहीं बना पाए. 
मैच के अंत में जेफरी वांडरसे की 53 रन की पारी फैंस के लिए ताजी हवा की सांस थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए. कुहनेमैन ने उन्हें आउट करके मैच का अंतिम विकेट लिया और श्रीलंका को 247 पर समेटकर मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.



Source link