नेपाल सीमा से सटे 90 मदरसों पर लगेगा ताला! बहराइच में मच गया हड़कंप, मान्यता रद्द करने की सिफारिश

admin

12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं तो टैक्स स्लैब क्यों, दूर करें कन्फ्यूजन

Last Updated:February 02, 2025, 03:05 ISTBahraich Madarsa News: बहराइच में जिन 90 मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है, वे सभी नेपाल सीमा के नजदीक है. बताया जा रहा है कि इन सभी में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए कदम …और पढ़ेंमदरसों से कुछ निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने नहीं किया. (सांकेतिक तस्वीर)बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है. इन मदरसों की नेपाल सीमा से नजदीकी को देखते हुए इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर संज्ञान लिया गया है.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि इन मदरसों को पहले ही शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि उन्हें अपने रिकॉर्ड को अपार आईडी से अपडेट करना होगा, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसके कारण प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा.

उन्होंने कहा कि हमने इन मदरसों के संचालकों को कई बार पत्र के माध्यम से और टेली-कॉन्फ्रेंस के जरिए निर्देश दिए थे कि बच्चों के अपार आईडी जनरेशन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, लेकिन एक सप्ताह पहले किए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि 90 मदरसों में से किसी में भी अपार आईडी जेनरेशन का कार्य शुरू नहीं हुआ.

संजय मिश्रा ने बताया कि बहराइच जिले में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं, जिनमें से इन 90 मदरसों ने निर्देश का पालन नहीं किया. प्रशासन की निगरानी और लगातार निर्देश देने के बावजूद मदरसा संचालकों द्वारा नियमों का पालन न किया गया, इसके चलते उनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :February 02, 2025, 03:05 ISThomeuttar-pradeshनेपाल सीमा से सटे 90 मदरसों पर लगेगा ताला! बहराइच में मच गया हड़कंप

Source link