virat kohli 3 fans breach security entered in ground delhi vs railways watch what happened next in video | मच जाती अफरा-तफरी लेकिन… विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे 3 फैंस, आगे जो हुआ, देखें VIDEO

admin

virat kohli 3 fans breach security entered in ground delhi vs railways watch what happened next in video | मच जाती अफरा-तफरी लेकिन... विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे 3 फैंस, आगे जो हुआ, देखें VIDEO



Virat Kohli Security: दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन तब सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, जब तीन अति उत्साही फैंस विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आए. इस मैच में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सिक्योरिटी में बड़ी चूक देखने को मिली है, क्योंकि पहले दिन के खेल के दौरान भी एक शख्स मैदान में घुस आया था और विराट कोहली के पैर छुए. मैदान में क्रिकेट फैंस के घुसने की घटना अक्सर इंटरनेशनल मैचों में देखने को मिलती है,लेकिन कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने के कारण फैंस भारी तादाद में अरुण जेटली स्टेडियम में नजर आए, जबकि अमूमन रणजी ट्रॉफी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं. 
घुस आए तीन फैंस, मच जाती अफरा-तफरी लेकिन…
इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, लेकिन इसके बावजूद तीन फैंस 20 से अधिक गार्डों को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे. इन तीन फैंस को तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह कोहली के करीब नहीं जा पाए. मैदान में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता क्योंकि कुछ और फैंस भी मैदान में घुसने की कोशिश करने लगे. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाल ली. यह घटना लंच से ठीक पहले घटी जब कोहली कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के पहले दिन भी एक फैन मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था.
— a v i (@973Kohli) February 1, 2025
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 1, 2025
विराट ने दिखाई दरियादिली
विराट कोहली ने दरियादिली दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मैदान में घुसे फैंस को मारना मत. दिल्ली के ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा ने इस घटना पर कहा, ‘लोगों की विराट भैया के प्रति दीवानगी के कारण ऐसा हुआ. ऐसा नहीं होना चाहिए था. कोई दर्शक कुछ भी चीज लेकर मैदान में घुस सकता है. विराट भैया ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि किसी को मारना मत.’ 
DDCA ने तीसरे दिन लिया एक्शन
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने मैच के तीसरे दिन बिशन सिंह बेदी स्टैंड को बंद कर दिया था, जबकि पहले दो दिन दर्शकों के लिए इसे खोल कर रखा गया था. ऐसा तब किया गया जब लगभग 500 फैंस स्टैंड और ड्रेसिंग रूम को अलग करने वाली ग्रिल के पास खड़े हो गए थे. कोहली 15 गेंदों पर 6 रन पर आउट होने के बाद इसके पास में बैठे थे. जो फैंस कोहली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए पहुंचे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से हरा दिया था. इस तरह से भारतीय बल्लेबाज को दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिला. 
फैंस का जमावड़ा
कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन लगभग 12000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. हालांकि, कोहली को  मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला. तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने पूर्व भारतीय कप्तान का ऑफ स्टंप उखाड़कर उनका बेशकीमती विकेट लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए फिट होने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है और यही वजह थी कि कोहली इस मैच में खेले.
अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे विराट 
कोहली अब भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे, जो 6 फरवरी को नागपुर में शुरू होगी. उसके बाद कटक और अहमदाबाद में मैच होंगे. इसके बाद 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जिसमें भारत के बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच दुबई में होंगे. इसमें विराट के बल्ले से रनों का अंबार देखने के लिए फैंस अभी से बेताब हैं.



Source link