नेताओं की छोड़िए, साधु संतों को कैसा लगा बजट, कह डाली दिल की बात

admin

महावीर मंदिर के इस अस्पताल में बिना किसी सर्जरी के घटेगा वजन, हटेंगी झुर्रियां

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 14:51 ISTBudget 2025: आम बजट को लेकर महाकुंभ मेले में आए साधु संतों ने प्रतिक्रिया दी. निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि, धार्मिक सरकार होने का लाभ देश और समाज को मिला है.साधु-संतों की बजट पर राय.प्रयागराजः देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का आम बजट पेश किया. इस पर नेताओं की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच साधु संतों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जा जाहिर की है. निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि, धार्मिक सरकार होने का लाभ देश और समाज को मिला है. इस बजट में धर्म, पर्यटन और परंपराओं का पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही कहा कि, बजट से देश ही नहीं बल्कि दुनिया को एक संदेश जाएगा.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. आम बजट को लेकर महाकुंभ मेले में आए साधु संतों ने प्रतिक्रिया दी. निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि, धार्मिक सरकार होने का लाभ देश और समाज को मिला है. इस बजट में धर्म, पर्यटन और परंपराओं का पूरा ख्याल रखा गया है. यह बजट धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक, व्यवहारिक, चिकित्सा और परंपराओं को ध्यान में देखकर तैयार किया गया है.

साधु संतों ने कहा कि इस बजट से देश ही नहीं बल्कि दुनिया को एक संदेश जाएगा कि भारत में ही ऐसा बजट पेश हो सकता है. जहां पर धर्म को भी शास्त्रागत और नीतिगत रखकर बजट तैयार किया जा सकता है. बता दें कि, मोदी सरकार 3.0 का यह पहला था. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी. अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. साथ ही बिहार मखाना बोर्ड का ऐलान किया. अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है.

आम बजट 2025 से देश को बड़ी सौगातें मिली हैं. महिला, किसान से लेकर टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, अब 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि 1 लाख कमाने वाला आदमी कोई टैक्स नहीं देगा.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 14:51 ISThomeuttar-pradeshनेताओं की छोड़िए, साधु संतों को कैसा लगा बजट, कह डाली दिल की बात

Source link