लेट फीस देकर आपको भी मिल सकता है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एडमिशन, ऐसे करें अप्लाई

admin

नौकरियों की बहार, IIT और मेडिकल कॉलेजों पर फोकस.. शिक्षा बजट की 10 खास बातें

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 12:09 ISTअगर आप भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है.अगर आप भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे दाखिला लेना चाहते हैँअलीगढ़: अगर आप भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां लेट शुल्क के साथ उम्मीदवार 7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सुधार विंडो 8 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी, 2025 को बंद हो जाएगी. दरअसल, 31 जनवरी 2025 को एएमयू एडमिशन टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया को बंद हो चुकी है, लेकिन अगर आप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए, बी.टेक, बीएससी सहित अन्य कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं और आवेदन नहीं कर पाए है, तो अभी भी लेट शुल्क के साथ 7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय में बी.टेक/बी.आर्क/बीई जैसे इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (AMUEEE) आयोजित करती है. एएमयू से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा ने बताया कि आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी. बी. टेक /बी. आर्च परीक्षा 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, B.A कोर्स की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. BSc और B.Com कोर्स के लिए एग्जाम 14 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा. पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों/बीआरटीटी में बीएससी/डिप्लोमा 16 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि B.A.LL.B कोर्स के लिए परीक्षा 20 अप्रैल को और B.Sc नर्सिंग के लिए 22 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विज्ञान, मानविकी/वाणिज्य स्ट्रीम) में डिप्लोमा 27 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

कैंडिडेट AMUEEE 2025 के रजिस्ट्रेशन करने के लिए  सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “AMU Admission Test 2025 ” लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा.अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को जमा कीजिए और फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 11:30 ISThomeuttar-pradeshअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हो रहा एडमिशन, ऐसे करें आवेदन 

Source link