Mahakumbh Mela 2025 Live : महाकुंभ में भगदड़ के बाद अपनों को तलाश रही आंखें, मददगार बनी यूपी पुलिस

admin

फरवरी में ऐसे शुरू करें अगेती खीरे की खेती, अप्रैल में हो जाएंगे मालामाल

महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मध्यप्रदेश और बिहार की दो महिला महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान करने गयी थी, लेकिन भगदड़ के दौरान वो फिर बिछड़ गई. अपने परिजनों के तलाश में भटकते -भटकते दोनों महिला श्रद्धालु जौनपुर के शाहगंज कस्बे में आ पहुंची. तो महिला श्रद्धालुओं के मदद के लिए योगी की पुलिस सामने आकर मददगार बनकर मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला को उसके अपनों से मिलवाया. दूसरी बिहार की रहने वाली महिला के परिजनों पुलिस ने जानकारी दे दिया है. बिछड़ी महिला के परिजनों ने शाहगंज पुलिस को धन्यवाद दिया.
अधिक पढ़ें …

Source link