Last Updated:February 01, 2025, 07:02 ISTMahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में डोम सिटी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस डोम सिटी में एक दिन ठहरने का किराया एक लाख रुपये से भी ज्यादा है। दावा किया जा रहा था कि यह डोम सिटी बुलेट और फायर प्रूफ है. …और पढ़ेंमहाकुंभ मेला प्रयागराज में जारी है. (News18)Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में नहीं थम रहा है आग लगने का सिलसिला. अब महाकुंभ में पहली बार बनाई गई डोम सिटी में लगी आग. बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ होने का दावा किया जाने वाला एक डोम जलकर हुआ राख हो गया. डोम में रखे हुए लाखों रुपए के लग्जरियस सामान हुए जलकर राख हो गए. हालांकि फायर ब्रिगेड ने तेजी दिखाते हुए आग को दूसरे डोम में फैलने से रोक लिया. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की सूचना है.
डोम सिटी को पयागराज के अरैल इलाके में सेक्टर 25 में बसाया गया था. डोम सिटी में किसी एक डोम में एक रात ठहरने का किराया सवा लाख रुपए हैं. महाकुंभ में 30 जनवरी को शाम तकरीबन पौने पांच बजे लगी थी आग. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. यह कहना बलत नहीं होगा कि महाकुंभ मेले के दौरान लगाया गया सवा लाख रुपए प्रति दिन किराए वाला डोम भी सुरक्षित नहीं है.
डोम के बुलेट प्रूफ और फायरप्रूफ होने का दावा किया जा रहा था. आग लगने की घटना सामने आने के बाद अब यह दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 07:02 ISThomeuttar-pradeshबुलेट-प्रूफ, 1 लाख किराया…महाकुंभ की जिस डोम सिटी में आग, क्या है उसमें खास