Sanju Samson: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौके-छक्के और शतकों का अंबार लगाने वाले विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला इन दिनों खामोश है. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. पुणे में हुए सीरीज के चौथे मैच में उम्मीद थी कि वह अपने रंग में नजर आएंगे, लेकिन एक रन बनाकर चलते बने. लगातार चौथे मैच में फ्लॉप रहे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने शुरू कर दिया तो स्टार बल्लेबाज के स्पोर्ट में उनके फैंस उतर आए.
सैमसन को अचानक क्या हुआ?
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 मैचों के अंदर तीन शतक लगाने वाले संजू सैमसन के लिए मौजूदा सीरीज अच्छी नहीं जा रही. चार मैचों के बाद उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है. तीन बार तो वह सिंगल डिजिट के स्कोर पर ही आउट हो गए. पुणे में भी वह एक रन बनाकर चलते बने. पिछली पांच पारियों की बात करें तो उनका ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. उन्होंने 109*, 26, 5, 3, 1 का स्कोर बनाया है.
शॉर्ट बॉल बनी कमजोरी
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में संजू सैमसन शॉर्ट बॉल के खिलाफ जूझते दिखे हैं. चार पारियों में उन्होंने 23 शॉर्ट गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं. बड़ी बात यह है कि वह चारों मैचों में शॉर्ट गेंदों पर ही शिकार हुए हैं. चौथे मैच में साकिब महमूद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैमसन कैच आउट हुए. इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद कुछ फैंस सैमसन का सपोर्ट करने उतर पड़े.
— StarcyKKR (@StarcKKR) January 31, 2025
— Rosh(@ImetSanjuSamson) January 31, 2025
तूफानी बैटिंग करने में हैं माहिर
संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग से ही टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की है. टीम में बने रहने के लिए उन्हें फॉर्म में लौटना जरूरी है. सैमसन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर दो तूफानी शतक ठोके थे. इससे तुरंत पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. सैमसन का टी20 इंटरनेशनल में 150 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है.