IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन से था बाहर, बीच मैच में बाजीगर अंदाज में मारी एंट्री, डेब्यू बना लिया यादगार

admin

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन से था बाहर, बीच मैच में बाजीगर अंदाज में मारी एंट्री, डेब्यू बना लिया यादगार



India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बल्ले की धमक देखने को मिली. वहीं, गेंदबाजी में टीम इंडिया में बाजीगर के रूप में डेब्यूटेंट हर्षित राणा नजर आए जो प्लेइंग-XI के प्लान में नहीं थे. राणा को शिवम दुबे की जगह पर मैदान पर बुलाया गया था और जैसे ही गेंद हाथ में आई हर्षित ने अपना जलवा बिखेर दिया. 
शिवम दुबे क्यों हुए बाहर?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैटिंग में टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर ही अपने टॉप बल्लेबाजों को गंवा दिया. जिसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने खूंटा गाड़ा और फिफ्टी ठोक दी. पारी के अंत में शिवम दुबे एक घातक बाउंसर का शिकार हुए. जेमी ओवर्टन की बाउंसर ने उनका सिर हिला दिया. जिसके चलते उन्हें फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर बैठना पड़ा और हर्षित राणा की किस्मत बीच मैच में चमक गई. 
हर्षित ने पहले ओवर में किया कमाल
हर्षित राणा को सूर्यकुमार यादव ने 12वें ओवर में गेंद थमा दी. राणा ने शानदार शुरुआत करते हुए लियाम लिविंगस्टन को टारगेट किया. टी20 डेब्यू की दूसरी ही गेंद पर हर्षित राणा ने लिविंगस्टन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, इसके दूसरे ओवर में वह महंगे साबित हुए और उन्होंने 18 रन खर्च किए. लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने वापसी कर जैकब बैथल का भी शिकार कर अपने खाते में एक और विकेट शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें… कौन है ये ‘शक्तिशाली’ शख्स… जिसने कोहली जैसे महान बल्लेबाज को भी अपने कदमों में झुका दिया
वरुण चक्रवर्ती ने दिलाया ब्रेक थ्रू
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन फॉर्म स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपने एक ही ओवर में मैच की काया पलट दी. स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते नजर आ रहे थे. उन्होंने महज 25 गेंद में अर्धशतक  ठोक दिया. लेकिन 26वीं गेंद पर चक्रवर्ती की फिरकी का शिकार हो गए. चक्रवर्ती ने अपने ओवर में 2 विकेट झटके और मैच में जान डाल दी. 



Source link