IND vs ENG 4h T20I: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. पुणे में टीम इंडिया ने 15 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. जीत के हीरो बनने की रेस में गिने-चुने खिलाड़ी थे, जिसमें शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा थे. दरअसल, हर्षित राणा को शिवम दुबे के स्थान पर ही चुना गया था क्योंकि वह हेल्मेट में बॉल लगने के चलते मैदान से बाहर थे. प्रदर्शन के मुताबिक हर्षित राणा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने की उम्मीद थी. लेकिन रिजल्ट कुछ और ही निकला.
हार्दिक-दुबे ने ठोकी फिफ्टी
इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी थी. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन ऐसी मुश्किल में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे काम आए. शिवम दुबे ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जमाए. वहीं, हार्दिक ने 4 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया.
हर्षित राणा ने पलटी बाजी
असली चैलेंज गेंदबाजों के लिए था जब बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टन जैसे बल्लेबाज कूटने के मूड में नजर आ रहे थे. पिछले मैच के हीरो डकेट ने 39 रन ठोके लेकिन उनका शिकार रवि बिश्नोई ने कर लिया. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने ब्रेक थ्रू दिलाते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके जिसमें एक हैरी ब्रूक (51) शामिल थे. इसके बाद भी मैच हाथ में नहीं था तो हर्षित राणा ने डेब्यू में ही अपने प्रदर्शन से जीत की इबारत लिख दी.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: एक मैच जीतकर इंग्लैंड की बत्ती गुल, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने बना दिया भुर्ता, सीरीज में अजेय बढ़त
राणा का मैच जिताऊ ओवर
हर्षित राणा ने अपने पहले टी20 की दूसरी गेंद पर ही लिविंगस्टन का विकेट निकालकर मैच में जान डाल दी. हालांकि, दूसरे ओवर में 18 रन खर्च कर दिए. लेकिन तीसरे ओवर में एक बार फिर विकेट लेकर वापसी की. जब इंग्लैंड को 2 ओवर में 31 रन की दरकार थी तो राणा ने मैच जिताऊ ओवर फेंक दिया. उन्होंने 19वें ओवर में जेमी ओवर्टन को आउट किया जो इंग्लैंड को जीत की ओर ले जाते नजर आ रहे थे. अगले ओवर में अर्शदीप ने विकेट लेकर मेहमानों को 166 पर रोक दिया. अंत में प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे को चुना गया तो कई लोग हैरान नजर आए.