Towana Looney Of Alabama US become longest living recipient of pig organ Kidney transplant 2 Months | सुअर की किडनी लगने के बाद 2 महीने जिंदा रही महिला, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया को मिली नई उम्मीद

admin

Towana Looney Of Alabama US become longest living recipient of pig organ Kidney transplant 2 Months | सुअर की किडनी लगने के बाद 2 महीने जिंदा रही महिला, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया को मिली नई उम्मीद



Pig Kidney Transplant: अमेरिकी राज्य अलबामा की एक महिला, सूअर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाली इंसान बन गई हैं. उन्होंने ये जबरदस्त अचीवमेंट 2 महीनों की लिमिट पार करने के हासिल किया. ये सचमुच में मेडिकल साइंस में एक बड़ी कामयाबी है, न सिर्फ महिला के लिए बल्कि सभी के लिए. जेनेटिकली मोडिफाइड पिग ऑर्गन के साथ जिंदा रहने वाली ये महिला हर किसी को हैरान कर ही है. वो खुद को ‘सुपरवुमन’ बताती है, इस तरह का ऑर्गन ट्रांस्पलांटेशन के फ्यूचर के लिए उम्मीदें जगाता हैं. उनका यूनिक केस लाइफ सेविंग इनोवेशन की संभावनाओं को नए पंख लगा रहा है. 
2 दशक से डायलिसिस पर थी महिलाये कहानी है टोवाना लूनी (Towana Looney) की जिन्होंने पिग किडनी ट्रांस्पलांट के बाद 28 जनवरी 2025 को 61 दिन पूरे कर लिए. ये महिला पिछले 2 दशकों से डायलिसिस पर थीं. उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब वो लाइफ सेविंग ऑर्गन हासिल करने वाली अमेरिका की 5वीं शख्स बनीं.
महिला ने जगाई नई उम्मीदएनवाईयू लैंगोन हेल्थ के डॉ. रॉबर्ट मोंटगोमरी (Dr. Robert Montgomery) ने कहा, जिन्होंने ऑर्गन ट्रांस्पलांट को लीड किया किया, उन्होंने कहा, “लूनी बताती हैं कि वो अपनी रिकवरी से काफी खुश हैं, उनकी किडनी का फंक्शन पूरी तरह से नॉर्मल है.” डॉक्टर्स को उम्मीद है कि लूनी की नई किडनी सालों तक काम करेगी, जिससे अंग प्रत्यारोपण के लिए कतार में इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक नई सांस की उम्मीद पैदा होगी.



Source link