महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले करें ये काम, 100 गुना अधिक मिलेगा फल, जानें संगम स्नान की सही विधि

admin

अब तक नहीं बनाया आलू मटर की घुघरी तो 15 मिनट में बनाएं ये पौष्टिक नाश्ता

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 28, 2025, 09:22 ISTMaha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में संगम में डुबकी लगाने के लिए देश के साथ ही विदेशों से लोग पहुंच रहे हैं. संगम में डुबकी लगाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर आप भ…और पढ़ेंX

मोहन पांडेयहाइलाइट्समहाकुंभ में संगम स्नान से पहले गंगाजल से प्रणाम करें.संगम में कम से कम पांच डुबकी लगाएं, हर डुबकी का विशेष महत्व.संगम पर डुबकी से पहले बुरी आदतों का त्याग करें.रजनीश यादव/ प्रयागराज: महाकुंभ में करोड़ो श्रद्धालु देश दुनिया के कोने-कोने से आकर मां गंगा जमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आपको बता दे 144 वर्षों बाद बन रहे इस पूर्ण महाकुंभ के योग में आने वाले श्रद्धालुओं को  संगम में प्रवेश करने से पहले कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे 100 गुना अधिक फल कमाया जा सकता है. धनबाद से आए ब्राह्मण मोहन पांडे ने बताया कि अधिक पुण्य फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.

गंगा में ऐसे करें प्रवेश

धनबाद से आए मोहन पांडे ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को कपड़े उतारने के बाद तुरंत गंगा जी में पैर नहीं डालने चाहिए. पहले गंगाजल को प्रणाम करते हुए जल को थोड़ा सा अपने ऊपर छिड़क लेना चाहिए. फिर गंगा मां से अनुमति लेने के बाद ही गंगा में प्रवेश करें. वहीं  श्रद्धालुओं को कम से कम पांच डुबकी लगानी चाहिए. इस दौरान उनके मन में पांच डुबकी प्रमुख लोगों के लिए होनी चाहिए. जैसे कि इष्ट देव के लिए एक डुबकी लगा लें, पित्र देव के लिए एक डुबकी लगा लें. इसके बाद लोक कल्याण के लिए एक डुबकी लगानी जरूरी होती है. वहीं अपने गुरु के नाम की डुबकी लगाना नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि गुरु ही जीवन में सब कुछ होता है. उन्होंने कहा की डुबकी लगाने के बाद सीने तक पानी में खड़े होकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके अपनी प्रार्थनाएं ईश्वर से करनी चाहिए. तब जाकर ईश्वर जान पाते हैं कि विधि विधान से यह श्रद्धालु मेरी पूजा आराधना कर रहा है.

यह त्याग करके ही पहुचे संगमउन्होंने कहा की जो भी श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर आस्था के डुबकी लगाने आ रहे हैं वह पहले खुद को पवित्र करके आए जैसे कि मन कर्म वचन और वाणी से किसी भी जीव जाती को ठेस ना पहुंचाएं अगर आप बुरी आदतों में लिप्त है तो इन सब का त्याग करें खास बात यह है कि जो व्यक्ति नशा करता हो और वह संगम पर डुबकी लगाना चाहता है, तो कुछ महीने पहले ही इन सब को छोड़ देना चाहिए. यह मां गंगा है यह समस्त जीव को उनकी अच्छाई बुराई के साथ स्वीकार करती है, लेकिन हमारा दायित्व बनता है कि हम खुद को पवित्र करके ही संगम पर पहुंचे.

श्रद्धालुओं को हुई काफी परेशानी

हालांकि संगम पर डुबकी लगाने देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में संभल जिले से आए युवाओं ने कहा कि किस प्रकार उनको महाकुंभ तक आने में कठिन समस्या झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ट्रेन में बैठने तक की जगह नहीं है. श्रद्धालुओं के मन में आस्था का इतना उद्बोधन है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2025, 09:22 ISThomedharmमहाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले करें ये काम, 100 गुना अधिक मिलेगा फल

Source link