प्रयागराज से आना चाहते हैं मां विंध्यवासिनी धाम, जरूर पढ़ लें ये खबर वरना झेल जाएंगे

admin

कांग्रेस नेता के घर पोते ने लिया जन्म, खुशी के मारे पूरे शहर में बंटवा दी भांग

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 27, 2025, 23:51 ISTMirzapur Route Diversion : अगर आप प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी धाम आ रहे हैं तो मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे से आएं. इससे आप बिना परेशानी के मां के धाम से महज एक किलोमीटर नजदीक पहुंच सकते हैं. इस रूट पर जाम की सम…और पढ़ेंमां विंध्यवासिनी धामहाइलाइट्सप्रयागराज से मिर्जापुर हाइवे सबसे सुलभ रास्ता है.प्रयागराज-मेजा वाया विंध्याचल रूट से आएं.बस और ट्रेन धाम के पास लाकर छोड़ती हैं.मिर्जापुर. महाकुंभ में स्नान करने के बाद अगर आप मां विंध्यवासिनी धाम आना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों की संख्या में भक्त मां विंध्यवासिनी धाम आ रहे हैं. भक्तों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रूट डाइवर्जन किया गया है. जो भी भक्त प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी धाम आना चाह रहे हैं, वे प्रयागराज-मेजा वाया विंध्याचल रूट से आएं. कम जाम के साथ ही आसानी से फोर-लेन हाइवे से मां के धाम में पहुंच जाएंगे.

सबसे सुलभ रास्ता

प्रयागराज में स्नान के बाद जो भक्त मां के दरबार में आना चाह रहे हैं. ट्रेन या बस से सफर कर सकते हैं. सरकारी बस और ट्रेन धाम के पास लाकर छोड़ती है. मां विंध्यवासिनी धाम से महज 500 मीटर पर बस स्टैंड और 400 मीटर पर रेलवे स्टेशन है. बिना परेशानी के भक्त आसानी से धाम में पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं. कार से आने वाले भक्तों के लिए सबसे सुलभ रास्ता प्रयागराज से मिर्जापुर हाइवे हैं. इस रास्ते से सबसे कम समय में भक्त सीधे मां के दरबार में पहुंचेंगे. प्रयागराज की तरफ से आने वाले भक्त कालीखोह गेट या अटल चौराहा के पास पहुंचकर वाहन पार्क कर सकते हैं.

प्रयागराज-वाराणसी हाइवे

भीड़ को देखते हुए अमरावती चौराहा से आगे वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है. भक्त निर्धारित पर्किंग में वाहन पार्क करके दर्शन कर सकते हैं. अमरावती चौराहा से महज 800 मीटर की दूरी पर मंदिर है. जो भी प्रयागराज झूंसी की तरफ से आना चाह रहे हैं, वे प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर गोपीगंज के पास मिर्जापुर राज्यमार्ग मुड़ जाएं या औराई से मिर्जापुर की तरफ घूम जाएं. शास्त्री सेतु से होते हुए ओझला पुल से सीधे थाना वाली गली गेट के पास पहुंच जाएंगे. तय पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद दर्शन पूजन कर सकते हैं.

शास्त्री सेतु से अमरावती

भीड़ अत्यधिक होने पर भक्त शास्त्री सेतु से बिना मुड़े नटवां होते हुए अमरावती की तरफ जा सकते हैं. जहां वाहन पार्क कर सकते हैं. प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी धाम आने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं. इनमें सबसे सुलभ मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे हैं. निजी वाहन से आने वाले तीर्थ यात्री फिलहाल इसी रास्ते का इस्तेमाल करें.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 23:51 ISThomeuttar-pradeshप्रयाग से आ रहे हैं विंध्यवासिनी धाम, पढ़ लें ये खबर वरना झेल जाएंगे

Source link