अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देख बस्ती में हुआ रूट डायवर्जन, रास्ते में फंसने से पहले जान लें रूट

admin

अयोध्या बन गया महाकुंभ, श्रद्धालुओं का अचानक उमड़ा सैलाब, लग गया जगह-जगह लंबा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 27, 2025, 22:55 ISTBasti News: महाकुंभ मेले की भीड़ के चलते कई शहरों में भारी भीड़ हो रही है. दरअसल, महाकुंभ आने वाले लोग अयोध्या और चित्रकूट धाम कर्वी जैसे धाम भी पहुंच रहे हैं. इससे प्रयागराज सहित अयोध्या औऱ चित्रकूट के में कई …और पढ़ेंInternet बस्ती: मौनी अमावस्या के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. इसे देखते हुए बस्ती जिले में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह डायवर्जन 27 जनवरी दिन सोमवार से लागू कर दिया गया है और 30 जनवरी की रात 11 बजे तक जारी रहेगा.

कौन-कौन से रूट होंगे डायवर्ट?बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र स्थित फुटहिया से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. सीओ यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि 26 जनवरी से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसी वजह से रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया गया है. अयोध्या में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा संभावना देखते हुए बस्ती प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि वाहनों का आवागमन सही तरीके से हो सके और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. भारी वाहनों के कारण अयोध्या में जाम और यातायात की समस्या उत्पन्न हो सकती थी इसलिए रूट डायवर्जन जरूरी था.

रूट डायवर्जन कब तक रहेगा?यह रूट डायवर्जन 30 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा, लेकिन प्रशासन ने बताया कि भीड़ के दबाव को देखते हुए इस समय में बदलाव भी हो सकता है. फुटहिया फ्लाईओवर से भारी वाहनों को डायवर्ट करने से लंबा जाम लग सकता है, जबकि छोटे वाहन और सवारी गाड़ियां सामान्य रूप से चलती रहेंगी.

कहां-कहां से है डायवर्जन?बस्ती जिले में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है. इन वाहनों को लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, और राजस्थान की दिशा में जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा. इससे भारी वाहनों का अयोध्या में प्रवेश रोका जाएगा और शहर में यातायात की स्थिति नियंत्रित रहेगी.
Location :Basti,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 22:55 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देख बस्ती में रूट डायवर्जन, जान लें रूट

Source link