Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 26, 2025, 11:36 ISTMirzapur News: यूपी के मिर्जापुर में बजट आने से पहले ही लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी हैं. मिर्जापुर के युवाओं ने लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल बोगी के डिब्बों को बढ़ाने की मांग की है. साथ ही कहा कि मिर्ज…और पढ़ेंX
सुनिए क्या बोली जनताहाइलाइट्समिर्जापुर में जनरल बोगी की संख्या बढ़ाने की मांग.सीनियर सिटीजन के लिए छूट पुनः लागू करने की मांग.वंदे भारत ट्रेन का मिर्जापुर में ठहराव जरूरी.मिर्जापुर: केंद्र सरकार द्वारा कुछ ही दिनों में बजट पेश किया जाएगा. बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद रेलवे से है. आम लोगों का कहना है कि जनरल बोगी की संख्या में वृद्धि और देश और प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए वंदे भारत जैसी ट्रेनों चलाई जाए. ताकि दिल्ली और हावड़ा रूट पर आने वाले कई जनपदों को फायदा मिल सके. मिर्जापुर से लखनऊ रूट पर सिर्फ 1 ट्रेन चलती है. यहां से 1 और स्पेशल ट्रेन चलना चाहिए. वहीं, यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों में किराया कम होना चाहिए. सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को पुनः लागू किया जाए. क्योकि जो बुजुर्ग इलाज के लिए जाते हैं. उन्हें फायदा मिल सके.
लोकल 18 से बातचीत करते हुए शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन- ग्रेड का स्टेशन है लेकिन यहां पर राजधानी ट्रेनों का ठहराव नहीं है. सरकार वंदे भारत की बात करती है. उससे भी मिर्जापुर जिला वंचित है. ट्रेनों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से एक बोगी भी लगाई जानी चाहिए. अभी भी उनके ऊपर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
ट्रेनों का बढ़ा है किराया
यात्रियों ने बताया कि सबसे जरूरी ट्रेनों का किराया है. उस पर जो टैक्स लग रहे हैं. उसे कम करके यात्रियों को राहत देनी चाहिए. मालगाड़ी पर सरकार भले ही टैक्स बढ़ा दे, क्योंकि उससे आमदनी होती है. ट्रेन का किराया बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलती है.
जनरल बोगी की बढ़ाई जाए संख्या
अरविंद कुमार दूबे ने बताया कि ट्रेन में जनरल बोगी की हालत सबसे दयनीय है. अभी तक दो जनरल बोगी आगे और दो पीछे हैं. इसकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. पहले बुजुगों के लिए ट्रेन में सीट और किराया में छूट मिलती थी. धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया है. इसपर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. पवन कुमार ने बताया कि मिर्जापुर और लखनऊ रूट पर अभी तक सिर्फ एक ट्रेन चलती है. वह भी 8 घंटे में लखनऊ पहुंचाती हैं. एक और ट्रेन लखनऊ के लिए चलनी चाहिए, जो 3 से 4 घंटे में पहुंचा दें. यह सबसे जरूरी है.
वंदे भारत ट्रेन का संचालन है जरूरी
मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मिर्जापुर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. वाराणसी और प्रयागराज में ठहराव है, लेकिन मिर्जापुर में नहीं है. दिल्ली से हावड़ा के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन चलनी चाहिए. ताकि हावड़ा और दिल्ली दोनों तरफ जाने में आसानी होगी और समय की बचत होगी. कुछ अतिरिक्त ट्रेन भी संचालित होना चाहिए. ताकि लोगों को फायदा मिल सके.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 11:33 ISThomeuttar-pradeshसीनियर सिटीजन को छूट, ट्रेनों में बढ़े जनरल बोगी, जानें क्या बोली जनता