Mumbai vs Jammu & Kashmir Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी की डेफिंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को ग्रुप ए के लीग मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे स्टार इंटरनेशनल खिलाड़ी थे, लेकिन किसी का बल्ला नहीं चला. कप्तान रहाणे के काम ये स्टार खिलाड़ी नहीं आए. शार्दुल ठाकुर को छोड़कर सभी फेल हो गए और सितारों से सजी मुंबई को हार मिली.
ग्रुप ए में शीर्ष पर जम्मू-कश्मीर
इस जीत के साथ ही जम्मू-कश्मीर की टीम ने नॉकआउट राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जम्मू कश्मीर ने 42 बार के रणजी चैंपियन के खिलाफ लगभग एक दशक के बाद जीत दर्ज की है. टीम ने मुंबई को इससे पहले 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में हराया था. इस जीत के बाद जम्मू कश्मीर के छह मैचों में 29 अंक हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है. उसका अगला मैच बड़ौदा के खिलाफ है. बड़ौदा (पांच मैचों में 27 अंक) वर्तमान में महाराष्ट्र से खेल रहा है. अगर बड़ौदा को अपने आखिरी मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में बढ़त मिल जाती है तो मुंबई (6 मैचों में 22) के लिए चीजें मुश्किल हो जाएंगी. मुंबई का अगला मैच मेघालय के खिलाफ है.
ये जीत है यादगार
जम्मू कश्मीर के लिए रणजी में यह सबसे बड़ी जीत में से एक है क्योंकि मुंबई की टीम में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, पूर्व कप्तान और 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी अजिंक्य रहाणे हैं. वहीं, वनडे टीम के नियमित सदस्य और आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अनुभवी हरफनमौला शार्दुल ठाकुर के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के सदस्य रहे ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान भी टीम में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी…वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान
दोनों पारियों में फेल हुए रोहित
रोहित ने एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए दो पारियों में केवल 31 रन बनाए. वह खराब फॉर्म में दिखे और क्रीज पर लंबे समय तक संघर्ष करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे थे.जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 205 रन की जरूरत थी. सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया (45) ने पहले विकेट के लिए यावर हसन (24) के साथ 37 और दूसरे विकेट के लिए विवरांत शर्मा (38) के साथ 75 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. आईपीएल स्टार अब्दुल समद (20 गेंद में 24) ने अपनी संक्षिप्त पारी में पांच चौके जड़े जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज आबिद मुश्ताक (नाबाद 32) ने कोटियान के खिलाफ दो छक्के लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी.
शार्दुल ने बचाई मुंबई की लाज
भारतीय कप्तान रोहित अपनी निराशा छिपाने की कोशिश करते हुए जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों की सराहना करते दिखे. दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर (119) ने शतकीय पारी खेलने के अलावा कोटियान (62) के साथ आठवें विकेट के लिए 183 रन की शानदार साझेदारी कर मैच में मुंबई की वापसी कराई. पहली पारी में 120 पर आउट होने वाली मुंबई ने दूसरी पारी में 290 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर के मध्यम तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (सात विकेट), उमर नजीर मीर (छह विकेट) और ऑकिब नबी (छह विकेट) ने तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए बीकेसी मैदान पर पर मुंबई के 20 में से 19 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं…तिहरा शतक लगाने वाले से हुई ऋषभ पंत की तुलना, महान बॉलर की भविष्यवाणी
शम्स मुलानी भी नहीं दिला पाए जीत
मैच के आखिरी दिन शुरुआती सत्र के बाद स्पिनरों के लिए मदद मौजूद थी. शम्स मुलानी (54 रन पर चार विकेट) ने इसका फायदा उठाया लेकिन उन्हें मोहित अवस्थी (33 रन पर एक विकेट) के अलावा किसी का साथ नहीं मिला. जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर चौके लगाने हुए दबाव हावी नहीं होने दिया. टीम ने दूसरी पारी में 25 चौके और तीन छक्के लगाए.