आजमगढ़ की इस बेटी को 26 जनवरी पर देश की राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, तैराकी में बनाया है यह रिकॉर्ड

admin

एक बार लगाई फसल, 6 बार गन्ने की पैदावार, 48 लाख की कमाई!ये फॉर्मूला चौंका देगा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 23:50 ISTAzamgarh News Today in Hindi: 26 जनवरी को देश में कई लोगों को सम्मानित किया जाएगा. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर बीमारी से ग्रसित होने के कारण जिया सुनने और बोलने में असमर्थ है.X

जिया रायआजमगढ़: तैराकी में अपना और जिले का नाम रोशन करने वाली जिया राय को 26 जनवरी के दिन दिल्ली में राष्ट्रपति से सम्मान मिलेगा. जनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली जिया राय को भारत के राष्ट्रपति ने एट होम फंक्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. इस समारोह में भारत के कई हिस्सों से अलग-अलग क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हुए व्यक्तियों और विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम बीमारी से ग्रसित जिया राय ने तैराकी स्पर्धा में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किए हैं. इन्हें पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

कई रिकॉर्डस किया है अपने नामइस दिव्यांग बेटी ने देश-विदेश में जिले का नाम रोशन करते हुए पैरा तैराकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत कंपटीशन में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा आजमगढ़ की इस बेटी ने 2021-22 और 23 में क्रमशः बेंगलुरु, उदयपुर और ग्वालियर में आयोजित नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतते हुए लगातार 4 साल तक यह पदक जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

यू ट्यूब से सीख इंग्लिश चैनल किया पारऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर बीमारी से ग्रसित होने के कारण जिया सुनने और बोलने में असमर्थ है. इसके बाद भी उन्होंने तैराकी के कौशल को यूट्यूब वीडियो और सोशल मीडिया की मदद से सीख कर प्राप्त किया और तैराकी में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया. 28 जुलाई 2024 को जिया ने दुनिया के सबसे कठिन इंग्लिश चैनल को इंग्लैंड से फ्रांस तक 34 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 25 मिनट में तैयार करने का भी रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इंग्लैंड के एबट्स क्लिफ से फ्रांस के पीटीआई डे ला कोर्टे–ड्यून तक तैर कर इस इंग्लिश चैनल को पार किया था. अपने इस रिकॉर्ड के साथ वह इंग्लिश चैनल को पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की सबसे तेज महिला पैरा तैराक बनने के कीर्तिमान को भी अपने नाम किया है.

पहले भी मिले हैं कई सम्मान16 साल से कम उम्र में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित जिया ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. पिछले वर्ष 23 दिसंबर को जिया राय ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है. उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकलांगता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया है. इसके अलावा जिया ने अपनी इस छोटी सी उम्र में कई और कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 18 वर्ष से कम आयु के नागरिकों का सर्वोच्च पुरस्कार उत्तर प्रदेश विकलांगता पुरस्कार 2021, शिविर कनेरी स्टूडेंट अचीवमेंट अवार्ड सहित कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 23:50 ISThomeuttar-pradeshआजमगढ़ की बेटी को 26 जनवरी पर राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, तैराकी में किया नाम

Source link