निर्मोही अखाड़े से संबंध शक्ति धाम अपने आप में सबसे अनूठा अखाड़ा प्रयागराज महाकुंभ में बन गया है क्योंकि इस अखाड़े में मौजूद सभी महामंडल ईश्वर विदेश से ताल्लुक रखते हैं खास बात यह है कि इन महामंडलेश्वर को हिंदी नहीं आती लेकिन संस्कृत में मंत्रउच्चरण बहुत बेहतरीन कर पाते हैं. इसमें अमेरिका फ्रांस जापान इजरायल के संत महामंडलेश्वर शामिल है