Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 15:17 ISTSitapur Latest News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घर में अकेली थी और तभी एक शख्स अंदर आ गया. जिसके बाद जो हुआ जानकर हर कोई हैरान है. आरोपी युवक को पुलिस ले गई अस्पताल. रिपोर्ट: संदीप मिश्रा
सीतापुर. यूपी के सीतापुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक घर में विधवा अकेली रहती थी. एक रोज उसके घर का गेट खटका जैसे ही महिला ने गेट खोला तो सामने एक शख्स गंदे कपड़ों में खड़ा था. गेट खुलते ही शख्स सीधे घर के अंदर घुस गया. युवक की शक्ल देख विधवा महिला डर गई और जोर से चिल्लाई. इतने में शख्स ने उसके घर का गेट बंद कर दिया, और फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, शनिवार को एक युवक ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर आनन-फानन सीएचसी पहुंची. यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. युवक ने अपनी जुबान उस समय काटी, जब वह आज सुबह घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. महिला के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया था.
पिंक सूट पहनकर महाकुंभ पहुंची महिला, देखते ही पीछे पड़ा अघोरी बाबा भूतनाथ, लोग बोले- ये तो…
यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली कस्बे का है. बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली बेवा महिला घर में अकेली थी, तभी मनोज जो कि जनपद हरदोई के मल्लावा थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का रहने वाला मनोज कुमार उसके घर में घुस गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ छेड़छाड करने लगा. महिला के शोर मचाने पर मनोज ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर आसपास के रहने वाले लोग पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर मनोज को पकड़ लिया.
इसके बाद लोगों ने मनोज की पिटाई शुरू कर दी. तभी मनोज ने अपनी जुबान काट ली और कूड़े में फेंक दिया. मनोज को घायल देख लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मनोज की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने मनोज के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया, जिस पर पुलिस मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Location :Sitapur,Sitapur,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 15:17 ISThomeuttar-pradeshघर पर अकेली थी विधवा, तभी गंदे कपड़ों में आया युवक, शक्ल देख महिला की बढ़ी धड़कने