Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 08:13 ISTMeerut News: यूपी के मेरठ में पांच हत्याएं करने वाला आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे.आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.हाइलाइट्सनईम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.नईम पर 50,000 का इनाम था.नईम ने अपने सौतेले भाई के परिवार की हत्या की थी.मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक साथ 5 हत्याएं कर परिवार तबाह करने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. यूपी पुलिस ने आरोपी नईम के सिर पर 50,000 का ईनाम रखा था. पिछले 15 दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. जनवरी की शुरूआत में नईम ने अपने सौतेले भाई उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर डाली थी. जिसके बाद से फरार चल रहा था. पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो सामने आया कि वह अलग-अलग राज्यों में कई हत्याओं और आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे चुका है. लंबे समय से वह पुलिस को चकमा दे रहा था.
उत्तर प्रदेश में इस साल के सबसे बड़े जघन्य में हत्याकांड के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मेरठ के लिसाड़ी गेट में एक परिवार के पांच लोगों की घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नईम को आज मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. पुलिस और नईम के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें नईम को पुलिस की गोली लग गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नईम पर मेरठ पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ेंः Maha Kumbh Mela 2025 Live : 130KM दूर तक दिख रही महाकुंभ की झलक! महादेव की नगरी में भक्तों का जमावड़ा
साल 2025 की शुरुआत में मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में मोईन अपनी पत्नी आसमा और तीन बेटियों के साथ रहता था. घर में घुसकर किसी ने पूरे परिवार का कत्ल कर दिया. जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि उधार की रकम वापस न लौटने को लेकर नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन के पूरे परिवार की हत्या कर डाली. पुलिस पिछले करीब 15 दिनों से नईम की तलाश में जुटी थी. जब नईम का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में उसे पर हत्या के मुकदमे सामने आए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नईम वेश बदलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने में माहिर था. कई राज्यों में अपराध करके खुला घूम रहा था. लेकिन मेरठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसकी घेराबंदी की. इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच भी मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलियां चली और फिर नईम पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल मेरठ पुलिस इस एनकाउंटर को लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 08:05 ISThomeuttar-pradeshकई राज्यों में था नईम का खौफ, अब UP पुलिस ने पहुंचाया जहन्नुम