Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 25, 2025, 06:57 ISTAgra: आगरा के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां 1000 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन 28 जनवरी को किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. सांकेतिक फ़ोटो ।आगरा: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. आगरा सेवायोजन विभाग की तरफ से 1000 पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा और अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय, बमरौली कटारा, फतेहाबाद रोड, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी 2025 को एक दिन के बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह रोजगार मेला अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होगा.
1000 पदों पर होंगी भर्तियांसहायक निदेशक (सेवायोजन) चंद्रचूड़ दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 20 कंपनियां 1000 से अधिक तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार और परीक्षाएं आयोजित करेंगी. मेले में भाग लेने वाले नियोजकों का विवरण, रिक्तियों की संख्या, और उनकी योग्यता से संबंधित जानकारी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) से ली जा सकती है.
रजिस्ट्रेशन है बेहद जरूरीसहायक निदेशक ने आगे बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले साइन-अप करना होगा. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पूरी करने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के बिना मेले में भागीदारी नहीं हो पाएगी. मेले में शामिल होने के लिए अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें.
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसरयह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है. अभ्यर्थियों को मेले में शामिल होने के लिए कोई भत्ता या रास्ते का किराया जैसी सुविधा नहीं दी जाएगी. यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो निजी क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर पोर्टल पर पंजीकरण कर रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की गई है. पहले रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2025, 06:57 ISThomecareerयहां 28 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 1000 पदों पर मिलेगी नौकरी