रोहित शर्मा ने अपने वास्तविक खेल की झलक दिखाते हुए उमर नजीर पर छक्का जड़ा और आकिब नबी व युद्धवीर सिंह पर भी आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में लगभग एक दशक बाद वापसी करने पर दूसरी पारी में भी क्रीज पर लंबा समय नहीं बिता पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 19 गेंद पर केवल तीन रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में शुरू में उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया.
रणजी में खुल गई रोहित शर्मा की पोल
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 28 रन बनाए, जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है. रोहित शर्मा यह अर्धशतक लगाने के बाद रन बनाने के लिए जूझते रहे. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद के मैचों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 रन बनाए.
दूसरी पारी में भी किया सरेंडर
रोहित शर्मा को जम्मू कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में जीवनदान भी मिला जब नजीर अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए. रोहित शर्मा ने इसके तुरंत बाद स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाया. रोहित शर्मा हालांकि अपने आक्रामक तेवरों को लंबे समय तक बरकरार नहीं रख पाए और नजीर की गेंद पर मिड विकेट पर आबिद मुश्ताक को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए.
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 265 वनडे मैचों में 49.17 की औसत से 10866 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. रोहित का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने अब तक 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4302 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रन है. रोहित शर्मा ने इसके अलावा 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121 रन है.