अर्शदीप के सामने बड़ा चैलेंज, पाकिस्तानी बॉलर से छिड़ी ‘जंग’, पछाड़ने के लिए करना होगा चमत्कार

admin

अर्शदीप के सामने बड़ा चैलेंज, पाकिस्तानी बॉलर से छिड़ी 'जंग', पछाड़ने के लिए करना होगा चमत्कार



Arshdeep Singh: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल की. अर्शदीप भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. अब उनकी रेस पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ से है जो टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. अर्शदीप के पास अभी 2 टी20 मैच हैं, लेकिन हारिस रऊफ की बराबरी करने के लिए अर्शदीप को दोनों मुकाबलों में चमत्कार करना होगा. 
अर्शदीप ने झटके 2 विकेट
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 विकेट हासिल किए और युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया. युजवेंद्र चहल कई दिनों से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे. लेकिन अब अर्शदीप सिंह के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. अब अर्शदीप को विकेटों का शतक लगाने के लिए महज 3 विकेटों की दरकार है. 
8वें नंबर पर हारिस रऊफ
दुनिया में टी20 इंटरनेशनल के टॉप विकेट टेकर टिम साउदी हैं जिनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं. हारिस रऊफ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 79 टी20 मैच में 110 विकेट झटके हैं. अर्शदीप को हारिस की बराबरी करने के लिए महज 13 विकेट की दरकार है. उन्होंने महज 61 टी20 मैच में ही यह मुकाम हासिल किया है. साथ ही अर्शदीप के पास सबसे तेज 100 विकेट के मामले में टॉप-3 में आने का भी शानदार मौका है. 
ये भी पढ़ें… गौतम गंभीर का ‘गाली कांड’… टीम मेट से हाथापाई की आई थी नौबत, मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा
किसने लिए सबसे तेज 100 विकेट? 
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है. राशिद ने महज 53 टी20 मैच 100 विकेट पूरे कर लिए थे. दूसरे नंबर पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं जिन्होंने 54 टी20 में ये कारनामा किया था. यदि अर्शदीप 25 जनवरी को होने वाले मैच में 3 विकेट लेते हैं तो 62 मैच में ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 



Source link