UP Weather: रात में हाड़ कंपा रही है यूपी की सर्दी, दिन का तापमान पहुंचा 30 डिग्री, इन जिलों में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी

admin

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, लेकिन...

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 24, 2025, 05:40 ISTUP Weather Today: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आने वाले दो दिनों तक यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम …और पढ़ेंयूपी में चढ़ रहा है पारावाराणसी: यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे रहा है. जनवरी महीने में अब तापमान में उछाल देखा जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. हालांकि रात के समय ठंड अब भी लोगो को सता रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आएगी.

IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 24 जनवरी को यूपी में सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज में कोहरा दिखाई देगा.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ27.7/10.1297आगरा26.6/13.3200कानपुर27.2/8.6132मेरठ 25.0/10.895वाराणसी30.0 /13.894

(नोट – यह आंकड़ा गुरुवार का है)

नहीं जारी की गई चेतावनी

वहीं, 25 जनवरी को सुबह या रात के समय यूपी में कहीं छिछला तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है. 26 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. बता दें कि 25 और 26 जनवरी के लिए फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

तापमान में  2 से 3 डिग्री सेल्सियस की आएगी कमी

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आने वाले दो दिनों तक यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. फिलहाल 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.

वाराणसी रहा सबसे गर्म

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वाराणसी में 2 दिनों से तापमान इसी के आस पास है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 05:38 ISThomeuttar-pradeshरात में हाड़ कंपा रही है यूपी की सर्दी, दिन का तापमान पहुंचा 30 डिग्री

Source link