irfan pathan statement on mohammed shami playing 11 comeback says Team management will take the right decision | ‘टीम मैनेजमेंट वापसी पर सही फैसला लेगा…’, प्लेइंग-11 में कब होगा शमी की वापसी?

admin

irfan pathan statement on mohammed shami playing 11 comeback says Team management will take the right decision | 'टीम मैनेजमेंट वापसी पर सही फैसला लेगा...', प्लेइंग-11 में कब होगा शमी की वापसी?



Team India: इरफान पठान ने कहा कि मोहम्मद शमी और भारतीय टीम मैनेजमेंट सही समय पर सही फैसला लेंगे कि इस तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो या नहीं. शमी कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से चूक गए थे. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि वह 14 महीने के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह फिट और तैयार थे. शमी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है.
इरफान पठान का बयान
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना ​​है कि भारतीय टीम के ‘थिंक टैंक’ ने लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी में देरी करके इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्हें मैदान में नहीं उतारकर सही फैसला किया. भारतीय टीम के साथ अभ्यास सत्र और बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बावजूद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. 
‘शमी ने ईमानदारी से…’
इरफान ने कहा कि शमी अपने शरीर का ईमानदारी से आकलन करने के लिए काफी अनुभवी हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब आप बेहद अनुभवी हो और भारत के चोटी के 10 गेंदबाजों में शामिल हो तो आप अपने शरीर की सीमाओं को अच्छी तरह से समझते हैं.’ इरफान ने आगे कहा, ‘शमी ने हमेशा अपनी स्थिति के बारे में टीम मैनेजमेंट को पूरी ईमानदारी से अवगत कराया और यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया. जब आप लगातार टॉप स्तर पर खेल रहे हों तो चोट से उबरने में थोड़ा समय लगता है. मेरा मानना है की टीम मैनेजमेंट सही समय पर उचित फैसला करेगा.’ 
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जाहिर की एक चिंता
इरफान ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में तेज गेंदबाजी बैकअप की कमी पर भी चिंता व्यक्त की. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता होने के कारण मोहम्मद सिराज को टीम में लिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘आपको तेज गेंदबाजी में बैकअप की जरूरत पड़ेगी. सिराज अच्छा विकल्प हो सकता था. दुबई में चार स्पिनर के साथ खेलना व्यावहारिक नहीं होगा. बुमराह और शमी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उनके लिए आते ही अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा.’ इरफान ने कहा, ‘सिराज जैसा गेंदबाज इस कमी को पूरा कर सकता था. हमें उम्मीद करनी चाहिए कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें उनका समर्थन करना चाहिए.’



Source link