शरीर के कई हिस्सों में स्टोन हो सकता है, जिसे आम भाषा में पथरी बोला जाता है. शरीर के कई हिस्से में पथरी की समस्या हो सकती है लेकिन अधिकतर लोगों को किडनी स्टोन से परेशान रहते हैं. किडनी स्टोन को समय तरह दवाई और डाइट की मदद से शरीर के बाहर निकाला जा सकता है. वहीं अगर समय रहते किडनी स्टोन पर ध्यान नहीं दिया तो सर्जरी करवानी पड़ सकती है. अगर आप किडनी स्टोन से परेशान हैं तो डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई और सलाह का पालन करें. दवाई के साथ-साथ आप इस हरे पत्ते की मदद से भी किडनी स्टोन शरीर के बाहर निकाल सकते हैं.
पत्थरचट्टा का पत्ता पत्थरचट्टा किडनी स्टोन के लिए काफी पॉपुलर जड़ी-बूटी है.पत्थरचट्टा को कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट, मैजिक लीफ आदि नामों से जाना जाता है. आयुर्वेद में इसे पाषाण भेद, पणपुट्टी और भष्मपथरी के नाम से जानते हैं. यह पत्ता शरीर के विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकलना में मदद करता है. पत्थरचट्टा पत्ते का सेवन कर शरीर से किडनी को बाहर निकाला जा सकता है. पत्थरचट्टा को सूखाकर इसमें सोंठ पाउडर मिलाकर गर्म पानी के साथ इसका सेवन करें. इससे आपको पथरी से होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा.
कैसे करें सेवन एक गिलास गुनगुना पानी लें और इस पानी पत्थरचट्टा की 2 से 3 पत्तियों को चबाकर खाएं. इसके अलावा आप पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल कर, इसमें काली मिर्च का पाउडर मिलाएं. इसके बाद इस रस का सेवन कर सकते हैं.
खाली पेट करें सेवन पत्थरचट्टा का सेवन खाली पेट करना अच्छा माना जाता है. दरअसल पत्थरचट्टा किडनी स्टोन को तोड़ने में मददगार माना जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.