Arshdeep Singh: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया. कोलकाता में हुए पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारतीय पेसर ने 2 विकेट चटकाए और इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अब यह 25 साल का बॉलर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि नाम करने की दहलीज पर है. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप अनोखा शतक पूरा कर भारतीय क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले बॉलर बन सकते हैं.
इतिहास रचने की दहलीज पर अर्शदीप
अर्शदीप सिंह चेन्नई में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक अनोखा शतक पूरा कर सकते हैं. अर्शदीप 97 विकेट के साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह अगले मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हुए तो टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक पूरा करने वाले वह पहले भारतीय बन जाएंगे.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
अर्शदीप सिंह – 97युजवेंद्र चहल – 96हार्दिक पांड्या – 91भुवनेश्वर कुमार – 90जसप्रीत बुमराह – 89
दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
टिम साउदी – 164राशिद खान – 161शाकिब अल हसन – 149ईश सोढ़ी – 138मुस्तफिजुर रहमान – 132
2022 में किया डेब्यू
अर्शदीप ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और वह अपने 61वें मैच में भारत के सबसे सफल टी20 बॉलर बन गए, जो युजवेंद्र चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है. अर्शदीप ने अब तक 8.32 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है.