IPL 2025 से पहले KKR के लिए बजी खतरे की घंटी, 23.75 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, मैदान से होना पड़ा बाहर

admin

IPL 2025 से पहले KKR के लिए बजी खतरे की घंटी, 23.75 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, मैदान से होना पड़ा बाहर



Ranji Trophy: आईपीएल 2025 के लिए महज 2 महीने का समय बचा हुआ है. सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं. लेकिन इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए बुरी खबर आ चुकी है. टीम का चैंपियन ऑलराउंडर इंजर्ड हुआ और चोट के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. केकेआर ने इस खिलाड़ी पर 23.7 करोड़ रुपये खर्च किए. अब केकेआर की धड़कने बढ़ चुकी हैं.
कैसे लगी चोट?
हम बात कर रहे हैं वेंकटेश अय्यर की जो केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. एमपी और केरल के बीच मुकाबले में वेंकटेश बल्लेबाजी के दौरान इंजर्ड हो गए. जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. एमपी की टीम मुश्किल समय में थी और वेंकटेश बैटिंग करने उतरे. लेकिन कुछ देर बैटिंग करने के बाद उन्होंने पैर में दर्द महसूस किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें हैमिस्ट्रिंग की समस्या है. 
दर्द में उतरे वेंकटेश
वेंकटेश के मैदान से जाते ही टीम पत्तों की तरह बिखरने लगी.  इंजरी के बावजूद वेंकटेश ने बहादुरी दिखाई और बैटिंग करने उतर गए. उन्होंने 42 रन का योगदान दिया, लेकिन अब संशय बना हुआ कि वो अगले मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें… W, W, W, W, W, W… 7 रन, 6 विकेट और हैट्रिक, बुमराह-शमी नहीं भारत के इस गेंदबाज के नाम टी20 का ‘महारिकॉर्ड’
फाइनल में बने थे बाजीगर
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए बाजीगर साबित हुए थे. उन्होंने क्वालीफायर-1 मैच और फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोकी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वेंकटेश आगे बैटिंग करने उतरते हैं या नहीं.



Source link