Last Updated:January 23, 2025, 17:33 ISTMahakumbh Aghori Baba Prophecy: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आए 95 साल के अघोरी साधु बाबा कालपुरुष ने एक भयानक भविष्यवाणी की है. दावा किया जाता है कि अघोरी बाबाओं की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं….और पढ़ें95 साल के अघोरी बाबा कालपुरुष ने महाकुंभ में सभी लोगों का ध्यान खींचा है. (प्रतीकात्मक फोटो)प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इन दिनों 95 साल के एक अघोरी बाबा सभी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इनका नाम बाबा कालपुरुष है. उनका भस्म से सना लाल चेहरा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उनके हाथों में एक इंसानी खोपड़ी है, जिससे वह पानी पीते हैं. बताया जाता है कि हिमालय में ध्यान लगाने से उनकी आवाज ऊंची हो गई है.
इस अघोरी बाबा ने ऐसी भविष्यवाणी की कि सभी चौंक गए. वे अपनी इसी ऊंची आवाज में कहते हैं, ‘चिता जल जाएगी और हवा काली हो जाएगी. नदी को वह सब याद है, जो आदमी भूल गया है. जब गंगा रोयेगी तो उसके आंसू मैदानों पर गिरेंगे. यह शुरू हो गया है.’
बाबा कालपुरुष की हैरान करने वाली बातेंबाबा कालपुरुष सामने संगम के मैदान की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘मैं पिछले सात महाकुंभों में आया हूं. हर बार मैं इस क्षेत्र में चला हूं, लेकिन इस बार संकेत अलग हैं. दाह संस्कार स्थल पर कौवे एक अलग ही गाना गा रहे हैं. मुर्दे ज्यादा बेचैन होते हैं.’
अघोरी बाबा कहते हैं, ‘धरती अपनी सांसें बदल रही है.’ इसके साथ ही वे राख से पवित्र प्रतीक बनाते हैं और कहते हैं, ‘जब नदी अपना रास्ता बदलेगी, तो शहरों को एहसास होगा कि वे उधार की जमीन पर बसे हैं. अगले चार वर्ष वह आकार देंगे जिसे मनुष्य स्थायी या शाश्वत मानता है.’
महाकुंभ में सबसे उम्रदराज अघोरी हैं बाबा कालपुरुषबाबा कालपुरुष इस महाकुंभ में आने वाले सबसे उम्रदराज अघोरी साधु हैं. उनकी कई भविष्यवाणियां पानी पर केंद्रित हैं. पानी की कमी और आपदाओं पर आधारित हैं, जो कई बार सटीक साबित हुई हैं. वह कहते हैं, ‘पहाड़ अपना बर्फ छोड़ देंगे. पहले धीरे-धीरे, फिर एक साथ पवित्र नदियां नए रास्ते खोजेंगी. कई मंदिर धरती पर लौट आएंगे.’
बाबा कालपुरुष की सबसे अहम भविष्यवाणी महाकुंभ से जुड़ी है. वह कहते हैं, ‘यह संगम बदल जाएगा. नदी बह रही है. समय के साथ संगम को नया स्थान मिलेगा. जहां आज रण है, भविष्य की पीढ़ी वहां कुंभ का आयोजन करेगी.’
हालांकि बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणियों में किसी विनाश का जिक्र नहीं है. वह फर्राटेदार अंग्रेजी में भविष्यवाणी करते हैं, ‘आने वाला परिवर्तन पृथ्वी पर नहीं होगा. युवा पीढ़ी वह याद रखेगी जो मध्य पीढ़ी भूल गई है. अब जन्म लेने वाले बच्चों को वह याद होगा जो हम भूल चुके हैं. वे हवा को समझेंगे. उन्हें पता चल जाएगा कि पृथ्वी कब घूमने वाली है. युवा पीढ़ी फिर से आसमान को पढ़ना सीखेगी.’
अमावस्या की रात को की गई उनकी भविष्यवाणियां आने वाले समय की एक जटिल तस्वीर पेश करती हैं. हालांकि उनकी ये भविष्यवाणियां कितनी सच होती हैं या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 17:09 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ के बीच अघोरी बाबा कालपुरुष ने की डरावनी भविष्यवाणी, हैरान रह गए सभी