Milkipur Upchuanv: लगी शर्त! मिल्कीपुर में जीतेगी यह पार्टी, सपा-बीजेपी की हार-जीत पर दो वकीलों ने दांव पर लगाए इतने हजार

admin

लगी शर्त! मिल्कीपुर में जीतेगी यह पार्टी, सपा-बीजेपी की हार-जीत पर लगा दांव

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 23, 2025, 14:28 ISTMilkipur Upchuanv: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है. कानपुर के दो वकीलों ने हार-जीत पर 21 हजार की शर्त लगाई है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सपा ने अजीत प्रसाद को और बीजे…और पढ़ेंMilkipur Upchunav: कानपूर के दो वकीलों ने मिल्कीपुर उपचुनाव में हार जीत को लगाई शर्त हाइलाइट्समिल्कीपुर उपचुनाव में सपा-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबलाहार-जीत पर कानपुर के दो वकीलों ने 21 हजार की शर्त लगाई8 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगेकानपुर. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव पर सभी की निगाहें हैं. मिल्कीपुर सीट पर वैसे तो 10 प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है. इस सीट पर कौन जीतेगा और किसकी हार होगी, इसका फैसला तो 8 फ़रवरी को आने वाले परिणाम से ही तय होगा। लेकिन इस बीच कानपुर के दो वकीलों ने हार-जीत को लेकर शर्त लगा ली है. शर्त के लिए बाकायदा हलफनामा तैयार करवाया गया है.

मिल्कीपुर में किस पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा और किसकी हार होगी, इसे लेकर कानपुर कचहरी के दो अधिवक्ताओं के बीच अनोखी शर्त लगी है. अधिवक्ता कृष्ण नन्द झा और अधिवक्ता प्रत्युष मणि के बिहस यह अनोखी शर्त लगी है. शर्त के मुताबिक जिसका प्रत्याशी हारेगा उसको जीतने वाले प्रत्याशी के अधिवक्ता को 21 हजार रुपए देने होंगे. दो अधिवक्ताओं के बीच लगी इस शर्त के बाद कचहरी के अन्य वकील भी अब 8 फरवरी का इन्तजार कर रहे हैं जब मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजा घोषित होगा.

यह भी पढ़ें: 28 साल से भेष बदलकर चकमा दे रहा था ये कांग्रेसी नेता, पुलिस ने ऐसे दबोचा, जानिए किस जुर्म में काट रहा था फरारी

मिल्कीपुर में सपा और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव परगौरतलब है कि मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों की ही प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. फ़ैजाबाद सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी की तरफ से चन्द्रभानु पासवान को मैदान में उतारा गया है.

दोनों ही पार्टी नेझोंकि ताकतलिहाजा दोनों ही पार्टी के नेताओं ने इस सीट को जितने के लिए पूरी ताकत झींक रखी है. बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री ने इस सीट की जिम्मेदारी संभाली है.  उन्होंने अपने 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगाया हुआ है. इसके अलावा मुख्यमंत्री खुद शुक्रवार को एक विशाल जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने सांसदों और विधायकों को क्षेत्र में एक्टिव कर दिया है. अखिलेश यादव खुद मिल्कीपुर में प्रचार कर सकते हैं.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 14:28 ISThomeuttar-pradeshलगी शर्त! मिल्कीपुर में जीतेगी यह पार्टी, सपा-बीजेपी की हार-जीत पर लगा दांव

Source link