Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 23, 2025, 12:16 ISTSultanpur News: गोराबारिक गांव का प्रधान जामिल खान ने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर गांव का कूड़ा पहुंच सके इसके लिए ग्राम प्रधान द्वारा कूड़ा कलेक्शन चार्ट बनाया गया है. जिसमें सप्ताह के प्रत्येक दिन गांव के अलग-अ…और पढ़ेंX
जैविक खाद लिए हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव सुल्तानपुर: अगर दिल में हौसला हो जुनून हो तो कोई भी आदमी किसी भी काम को आसानी से कर सकता है. इसी का उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर के रहने वाले गोराबारिक गांव के प्रधान जामिन रज़ा खान ने. जिन्होंने पढ़ाई तो मात्र 12वीं कक्षा तक की है, लेकिन आज वे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे भरे हैं. उन्होंने अपने गांव में पंचायत सचिव के सहयोग से एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थापना करवाई है. जिसमें बायो फर्टिलाइजर को बनाने का काम शुरू किया है, जो गांव के कूड़े और कचरे को इकट्ठा करके बनाया जाता है. इससे उनकी पंचायत आत्मनिर्भर बन रही है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है, तो आईए जानते हैं क्या है यह पूरा प्रोजेक्ट.
क्या होता है ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र
लोकल 18 से बातचीत के दौरान पंचायत सचिव रमेश कुमार ने बताया कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके तहत इसे दुबेपुर ब्लॉक के गोराबारिक ग्राम पंचायत में स्थापित किया गया है. जिसमें गांव के उत्पादित कूड़े और कचरे को इकट्ठा करके उसको अलग-अलग भागों में बांटा जाता है और उसके बाद उस कूड़े से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है.
बनाए गए हैं कई केबिन बाक्स
ग्राम प्रधान जामिन रजा खान ने बताया कि गांव में उत्पादित होने वाले कूड़े और कचरा को सकारात्मक तरीके से उपयोग करने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर कई केबिन बॉक्स बनाए गए हैं, जिसमें गले और सूखे कचरे को अलग किया जाता है. इसके लिए गत्ता, शीशा, प्लास्टिक और लोहे के लिए केबिन बॉक्स बनाए गए हैं. जिसमें प्रबंधन केंद्र पर एकत्रित कूड़े कचरे को कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग करके उसे, उसके बिना डाल दिया जाता है.
बनाया है कूड़ा कलेक्शन चार्ट अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर गांव का कूड़ा पहुंच सके इसके लिए ग्राम प्रधान द्वारा कूड़ा कलेक्शन चार्ट बनाया गया है जिसमें सप्ताह के प्रत्येक दिन गांव के अलग-अलग जगह से कूड़ा कलेक्ट करने के लिए कर्मचारी जाते हैं और वहां से कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर लाया जाता है, जहां से उससे जैविक खाद बनाई जाती है.
यह है उद्देश्य ग्राम प्रधान जामिन रज़ा खान बताया कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को संचालित करने का उद्देश्य गांव में एकत्रित कूड़े से निदान पाना और इसी कूड़े को तकनीक के माध्यम से जैविक खाद में परिवर्तित कर पंचायत को आय हो और पंचायत आत्मनिर्भर बनाना इसका यही उद्देश्य है. इस कार्य में पंचायत के लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया गया है. इस कार्य के लिए उन्होंने डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल, ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार तथा सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 12:16 ISThomeuttar-pradeshप्रधान हो तो ऐसा….कूड़े करकट से कर रहा यह गजब का काम, गांव वाले कर रहे कमाई