mohammed shami not in playing 11 of 1st t20 vs england team india decision surprised everyone suryakumar yadav | पहले ही मैच में कप्तान सूर्यकुमार का चौंकाने वाला फैसला, सबसे बड़ा मैच विनर को नहीं मिली जगह

admin

mohammed shami not in playing 11 of 1st t20 vs england team india decision surprised everyone suryakumar yadav | पहले ही मैच में कप्तान सूर्यकुमार का चौंकाने वाला फैसला, सबसे बड़ा मैच विनर को नहीं मिली जगह



IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो चुकी है. इसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. टॉस होते ही उस समय सब चौंक गए, जब पता चला कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार शमी की भारत की किसी टीम में शामिल किया गया है. वह पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते टीम से बाहर चल रहे थे.
सबसे बड़ा मैच विनर ही बाहर
मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में न देखकर हर कोई हैरान है. 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद इस पेसर की भारतीय टीम में वापसी हुई. सबको उम्मीद थी कि शमी इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में सालभर बाद वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शमी इस मैच में क्यों नहीं खेले, इसे लेकर सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त कोई जानकारी नहीं दी.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 22, 2025
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 22, 2025
— Gambhir  (@Karn975) January 22, 2025
क्या बोले सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट चिपचिपा लग रहा है, बाद में ओस होगी. बाद में यह हेवी हो जाएगा. लड़कों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला होने वाला है.’ टीम सेलेक्शन को लेकर कप्तान ने कहा, ‘यह एक अच्छा सिरदर्द है. हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं.’
इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिला मौका
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शमी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को शामिल नहीं किया. भारत ने अपने फ्रंटलाइन पेसर के रूप में केवल अर्शदीप सिंह को चुना, जिन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी का साथ मिलेगा. ईडन गार्डन्स में शाम को ओस की चिंता के बावजूद भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों को शामिल किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.



Source link