India vs England 1st T20I: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के धुरंधर फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव खेला था. लेकिन अब तीनों प्लेयर्स ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. भारत के खिलाफ मैच में ये तिकड़ी फुस्स नजर आई. तीनों प्लेयर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. वहीं, ओपनर फिलिप साल्ट और विस्फोटक लिविंगस्टन खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए.
भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लिश टीम बड़े स्कोर की उम्मीद से मैदान पर उतरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज भीगी बिल्ली साबित हुए. सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट को अर्शदीप सिंह ने तीसरी गेंद पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद टीम मुश्किल में नजर आई.
लिविंगस्टन भी हो गए फ्लॉप
इंग्लैंड को लियाम लिविंगस्टन पर उम्मीद थी, लेकिन वह भी खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए. चक्रवर्ती ने उन्हें दूसरी बॉल पर ही अपने जाल में फंसा लिया. जैकब बैथल पर भी आरसीबी ने शानदार ऑलराउंडर के तौर पर दांव खेला था, लेकिन वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, अक्षर, हार्दिक और अर्शदीप के खाते 2-2 विकेट आए.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने 15 मिनट में रच दिया इतिहास, बन गए टी20 के ‘सिकंदर’, चहल को पछाड़ा
आरसीबी ने लुटाए थे करोड़ों
आरसीबी की टीम ने इन तीनों प्लेयर्स पर करोड़ों रुपये लुटा दिए थे. फिलिप साल्ट को इस टीम ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, लियाम लिविंगस्टन को 8.75 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया था. बेथल पर 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस सीरीज में तीनों प्लेयर्स पर सभी की नजरें होंगी.