विस्फोटक बैटिंग के उस्ताद… कौन हैं अभिषेक शर्मा के गुरु? मैच के बाद खींची चेले की टांग

admin

विस्फोटक बैटिंग के उस्ताद… कौन हैं अभिषेक शर्मा के गुरु? मैच के बाद खींची चेले की टांग



टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने कातिलाना प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 24 साल के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. दुनिया का कोई भी गेंदबाज अभिषेक शर्मा के सामने बॉलिंग नहीं करना चाहेगा. अभिषेक शर्मा विरोधी टीम के गेंदबाजों की बेरहमी से धुनाई करते हैं. अभिषेक शर्मा ने बुधवार रात को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 34 गेंदों में ही 79 रन ठोक डाले.
कौन हैं अभिषेक शर्मा के गुरु?
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक शर्मा के टैलेंट को निखारने में उनके मेंटॉर और टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर युवराज सिंह का बड़ा रोल रहा है. अभिषेक शर्मा की पारी के दम पर भारत ने 12.5 ओवर में ही 133 रन बनाते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. मैच के बाद अभिषेक शर्मा के मेंटॉर युवराज सिंह ने बड़े ही चुटीले अंदाज में उनकी तारीफ की है.
मैच के बाद खींची चेले की टांग
युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर लिखा, ‘सीरीज की अच्छी शुरुआत लड़कों! हमारे गेंदबाजों ने शानदार लय दिखाई और बढ़िया खेला. सर अभिषेक शर्मा बेहतरीन पारी!! मैं इम्प्रेस हूं कि आपने मैदान पर भी 2 चौके लगाए.’ बता दें कि अभिषेक शर्मा के मेंटॉर युवराज सिंह भी अपने खेल के दिनों में गेंदबाजों के लिए काल थे. युवराज सिंह ने डरबन में 2007 टी20 वर्ल्ड कप के मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
(@YUVSTRONG12) January 22, 2025

भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली
भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.



Source link