चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छावनी बनेंगे पाकिस्तान के स्टेडियम, 17000 सुरक्षाकर्मियों का बना ‘मास्टर प्लान’

admin

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छावनी बनेंगे पाकिस्तान के स्टेडियम, 17000 सुरक्षाकर्मियों का बना 'मास्टर प्लान'



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है. मेजबान पाकिस्तान में तैयारियां जोरो पर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेगा इवेंट के लिए सिक्योरिटी का मास्टर प्लान बनाया है. पाकिस्तान के स्टेडियम छावनी से कम नहीं होंगे. 19 फरवरी को पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसके लिए हाई लेवल सिक्योरिटी का प्लान किया गया है. 
भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीसीबी खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देकर थक गया. अंत में टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया गया. पाकिस्तान में 19 फरवरी से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए कम से कम 17,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
24 घंटे रहेगी टाइट सिक्योरिटी
सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने भाग लेने वाली टीमों के लिए 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में टीम होटल के साथ-साथ मैच स्थलों को भी शामिल किया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा, ‘पंजाब सरकार मैचों और टीमों के लिए लगभग 12,500 अधिकारी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात करेगी.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: 8 छक्के, 5 चौके… भारत को मिला नया ‘हिटमैन’, कोलकाता में मचाया कोहराम, आसमान ताकते रहे फिरंगी
स्नाइपर्स और हवाई सिक्योरिटी भी शामिल
उन्होंने आगे बताया कि लाहौर में मैचों के लिए विशेष कमांडो सहित 7,600 पुलिस और सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे जबकि विशेष शाखा के 411 सहित 4,500 अधिकारी रावलपिंडी में सुरक्षा की देखरेख करेंगे। अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो सेना के सहयोग से टूर्नामेंट के दौरान ‘स्नाइपर्स’ और हवाई निगरानी की जाएगी.



Source link