Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 22, 2025, 22:03 ISTGonda latest news : पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र, महिला ओपन जिम, सारे चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, पानी की टंकी, बच्चों के लिए बनवाया खेल का मैदान.X
ग्राम पंचायत सर्वांगपुर.गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम सभा सर्वांगपुर के प्रधान प्रतिनिधि उमापति त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस में शामिल होने का दिल्ली से आमंत्रण पत्र आया है. उमापति त्रिपाठी ने अपनी ग्राम सभा में 32 सीसीटीवी कैमरे और पंचायत भवन समेत कई विकास कार्य कराए हैं. उनके इस कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस पर दिल्ली बुलाया गया है. उमापति त्रिपाठी बताते हैं कि सरकार ने नौ थीमों में विभाजित करके गांवों का सतत विकास करने का लक्ष्य निर्धारित किया था.
सरवंगपुर ग्राम पंचायत को ‘बोल हितैषी’ थीम के लिए चयनित किया गया. इस थीम के अंतर्गत बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करना, बच्चों का 100% टीकाकरण, बच्चों को 100% शिक्षा, महिलाओं का 100% संस्थागत प्रसव कराना शामिल था. इन विषयों पर सर्वांगपुर ग्राम पंचायत में काफी कार्य कराए गए. उमापति त्रिपाठी बताते हैं कि इन विषयों हमारी ग्राम पंचायत ने अच्छा काम किया है. इसके लिए हमें उड़ीसा सरकार के श्रम मंत्री ने सम्मानित किया है.
उमापति त्रिपाठी बताते हैं कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, इस ग्राम पंचायत में उस पर शत-प्रतिशत काम हो रहा है. उमापति बताते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में 59 हजार ग्राम प्रधानों में से 106 प्रधानों का चयन दिल्ली जाने के लिए हुआ है. मैं जनपद गोंडा से चुना गया हुआ हूं. बहुत खुशी है. हमारी ग्राम पंचायत के लोग भी खुश हैं. गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी को सामने से सुनने का मौका मिला है.
उमापति त्रिपाठी बताते हैं कि हमारे ग्राम पंचायत में सारी व्यवस्थाएं पंचायत भवन में कर दी गई हैं. पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र, महिला ओपन जिम, सारे चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, पानी की टंकी, बच्चों के लिए खेल मैदान समेत कई विकास किए हैं. पंचायत भवन को लेकर एक छत के नीचे ग्रामवासियों को सारी सुविधा देने की सरकार की मंशा हमारे यहां फलित हुई है.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 22:03 ISThomeuttar-pradeshगोंडा के इस प्रधान ने बदला गांव, गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली से आया बुलावा