sanju samson smashed 22 runs in Gus Atkinson over with 4 fours and a six watch here ind vs eng 1st t20 | IND vs ENG: 4, 4, 6, 4, 4… सैमसन ने उधेड़ी वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया, दुनिया को फिर दिखाया रौद्र रूप

admin

sanju samson smashed 22 runs in Gus Atkinson over with 4 fours and a six watch here ind vs eng 1st t20 | IND vs ENG: 4, 4, 6, 4, 4... सैमसन ने उधेड़ी वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया, दुनिया को फिर दिखाया रौद्र रूप



Sanju Samson 22 Runs Video: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन से विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली. वह 26 रन बनाकर आउट जरूर हो गए, लेकिन इस छोटी पारी में दुनिया ने उनका एक बार फिर विस्फोटक रूप देखा. सैमसन ने एक वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बॉलर के ओवर में सैमसन ने चौकों की झड़ी लगाते हुए कुल 22 रन बटोर लिए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है.
एटकिंसन के पीछे पड़े सैमसन
133 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. सैमसन ने पहले ओवर में धैर्य दिखाया और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. कप्तान बटलर ने दूसरा ओवर गस एटकिंसन को थमाया, जिसका सैमसन ने पहली ही गेंद से भरपूर फायदा उठाते हुए 22 रन लूट लिए. शुरुआती दो गेंद चौके के लिए भेजीं. तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर छक्के के लिए उड़ा दिया. आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर सैमसन ने ओवर खत्म किया.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025



Source link