दिल्‍ली के करीब पुलिस ने गाड़ी रोका, पूछा कहां जा रहे हो- बोले महाकुंभ नहाने, जांच करते ही हरकत में आया महकमा

admin

पहले ही दिन JEE Main में आई दिक्कत, एक केंद्र पर नहीं हुई परीक्षा

Last Updated:January 22, 2025, 19:08 IST
Ghaziabad Crime News- पुलिस बैरीकेड लगातार वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस कर्मियों ने इस को जांच के लिए रोका. पूछा कहां जा रहे हो तो, तुरंत बोले, साहब महाकुंभ नहाने जा रहे हैं…और पढ़ेंपुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.गाजियाबाद. गणतंत्र दिवस को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली और एनसीआर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त कर दी गयी है. शहर में एंट्री प्‍वांइट पर बैरीकेड लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान महिन्द्रा पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस कर्मियों ने इस गाड़ी को जांच के लिए रोका. पूछा कहां जा रहे हो तो, तुरंत बोले, साहब महाकुंभ नहाने जा रहे हैं. फिर गाड़ी के पेपर मांगे तो घर पर भूल गए जैसे बहाने बनाने लगे. सख्‍ती से पूछताछ में सच्‍चाई सामने आ गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

नंदग्राम निवासी आसिफ ने थाने शिकायत की दकि शिव पार्किंग के पास से मेरी गाड़ी महिन्द्रा पिकअप न0 UP14JT2317 चोरी हो गयी. शिकायत के आधार पर थाना स्तर पर टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. कुछ इनपुट मिला. पुलिस पुस्‍ता रोड पर वाहनों की जांच रही थी. तभी गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, तो पहले ड्राइवर ने स्‍पीड धीमी नहीं की. बाद में बैरिकेड लगाने के बाद रोका. इसमें दो लोग सवार थे.

पूछताछ करने पर दोनों ने महाकुंभ जाने की बात कही. गाड़ी के पेपर मांगने पर इनके पास नहीं मिले. ये बहाना बने लगे. फिर पुलिस ने सख्‍ती से पूछताछ की तो सच्‍चाई सामने आ गयी. पुलिस ने प्रवीण कुमार और नेपाल सिंह को हिरासत में ले लिया. थाने लाकर पूछताछ की तो सच्‍चाई बता दी.

मालिक को सबक सिखाने के लिए था यह

अभियुक्‍तों ने बताया कि वे आसिफ के यहां काम करते थे. आसिफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसने दोनों सबके सामने डांट लगाई. इससे दोनों को बेइज्‍जती महसूस हुई. इसके बाद दोनों प्‍लानिंग बनाई. मालिक को सबक सिखाने के लिए गाड़ी चोरी कर ली. आज एक व्यक्ति को यह गाड़ी बेचने के लिए जा रहे थे, तभी रास्‍ते में पुलिस ने पकड़ लिया.

Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 19:08 ISThomeuttar-pradeshपुलिस ने गाड़ी रोका, पूछा कहां जा रहे हो- बोले महाकुंभ नहाने, फिर खुला राज

Source link