Last Updated:January 22, 2025, 18:00 ISTBareilly News: बरेली पुलिस ने अंडा व्यापारी हरीश कटियार को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है. कटियार के अपहरण की साजिश खुद उसके चचेरे भाई ने रची थी. आइए जानते हैं पूरा मामला…बरेली के अंडा व्यापारी को सकुशल पुलिस ने बचायाहाइलाइट्सबरेली पुलिस ने अपहृत अंडा व्यापारी को सकुशल बरामद किया।चचेरे भाई ने अपहरण की साजिश रची थी।पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया।बरेली (राम विलास): बरेली पुलिस ने बांदा जिले से अपहरण किए गए अंडा व्यापारी को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है . इस दौरान बरेली पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच पूरी रात गोली चली. पुलिस की गोली लगने से तीन अपहरणकर्ता घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सात खूंखार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से अंडा व्यापारी को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली. गिरफ्तार अपहरणकर्ता अंडा व्यापारी से भारी फिरौती वसूलने के फिराक में थे. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से बड़ी तादाद में अवैध असलाह और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल बरामद व्यापारी बदमाशों के चुंगल से बचकर जहां अब उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दे रहा है तो वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी सातों बदमाशों को जेल भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
चचेरे भाई ने रची साजिशउत्तर प्रदेश पुलिस को नया जीवन देने के लिए धन्यवाद दे रहा पीड़ित अंडा व्यापारी है, जिसको शायद आज की भोर का सूरज नसीब ही नहीं होने वाला था. दरअसल, हरदोई जिले के रहने वाले हरीश कटियार बांदा जिले में अंडे के बड़े व्यापारी हैं. हरीश कटियार के व्यापार और उसकी हैसियत की जानकारी बरेली में रहने वाले उसके चचेरे भाई अनूप कटियार को पूरी तरीके से थी. अनूप कटियार अच्छे से जानता था कि हरीश कटियार के पास खूब पैसा है और उसका अंडे का कारोबार पिछले कई वर्षों से जम कर फल फूल रहा है.
अंडा व्यापारी हरीश कटियार जरूरत पर अपने चचेरे भाई अनूप कटियार की हर वक्त हर तरह से मदद को तैयार रहता था. मगर, फिर भी अनूप कटियार की नियत खराब हो गई और उसने हरीश का अपहरण करवा कर भारी फिरौती हासिल करने की ठान ली. इसके लिए अनूप ने बरेली के ही रहने वाले खूंखार बदमाशों से संपर्क किया. जिसमें अंकित, शाहिद, वीरू उर्फ वीरपाल, आकाश, उमाशंकर, उदित के अलावा इस गिरोह में लाली नाम की एक महिला भी शामिल थी.
हरीश कटिहार का धोखे से अपहरण कियाइसके बाद अनूप कटियार गिरोह के साथ बांदा जिला पहुंचा. जहां चित्रकूट मंदिर दर्शन की बात कहकर अनूप व्यापारी हरीश को ले गया. रास्ते में अपने षड्यंत्र के मुताबिक बदमाशों के साथ मिलकर हरीश कटिहार का धोखे से अपहरण कर लिया. इसके बाद बांदा से बरेली की एक अनजान जगह में बने पुराने मकान के अंदर हरीश कटियार को लाकर एक बड़े संदूक में बंद कर दिया, जिसमें पीड़ित अंडा व्यापारी की माने तो उसको कमरे के अंदर संदूक में बंद कर रखते थे.
आरोपी की पत्नी पहुंची पुलिस के पासवहीं दूसरी ओर बरेली में अनूप कटियार ने अपनी पत्नी किरण से बतौर ड्रामा बरेली पुलिस को सूचना भिजवाई की उसके पति अनूप कटियार का अपहरण हो गया है और उसे फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. इससे कि पुलिस या फिर कोई भी जांच एजेंसी यह पता ना कर सके की अनूप अंडा व्यापारी हरीश कटियार के अपहरण कांड का मास्टरमाइंड है.
पांच टीमें जांच में जुटीपुलिस ने अनूप की पत्नी किरण की शिकायत पर पहले मुकदमा दर्ज किया. तीन आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस सहित पुलिस की पांच टीमों को जांच के लिए लगाया गया. पूरे घटनाक्रम की खुद जांच डीजीपी लखनऊ कर रहे थे. बीती रात पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उस जगह को घेर लिया, जहां अनूप बदमाशों के साथ अंडा व्यापारी हरीश कटियार को बंधक बनाकर रखे हुए थे. बदमाश अभी हरीश कटियार से मोटी रकम वसूलने का प्लान ही बना रहे थे कि बदमाशों को यह भनक भी नहीं लगी पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है. इसके बाद सुबह तक बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोली बाजी हुई.
सूझबूझ के साथ बरेली पुलिस ने दिया ऑपरेशन को अंजामपुलिस को डर था कि छोटी सी भी गलती अंडा व्यापारी हरीश कटियार के लिए जानलेवा साबित हो सकती है और बदमाश उसकी हत्या कर सकते हैं. बेहद ही सूझबूझ के साथ बरेली पुलिस ने इस ऑपरेशन अंडा व्यापारी को अंजाम तक पहुंचा, जिसमें पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए और इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर साथ बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही अंडा व्यापारी हरीश कटिहार को सकुशल बरामद कर लिया.
अकूत संपत्ति बनी दुश्मनशायद अकूत संपत्ति और चचेरे भाई की मदद करना ही इस अंडा व्यापारी की जान की दुश्मन बन गई. जो वक्त बे वक्त और बुरे दिनों में अपने चचेरे भाई अनूप की मदद को तैयार रहता था वही आज उसकी जान का दुश्मन बन गया. फिलहाल अब जहां बरेली पुलिस ने गिरफ्तार सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है तो वहीं बरामद अंडा व्यापारी अपना नया जीवन देने के लिए पुलिस को बार-बार धन्यवाद दे रहा है.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 18:00 ISThomeuttar-pradeshबरेली का अंडा व्यापारी योगी की पुलिस को बार-बार कह रहा थैंक्यू.. जानें