For positive thinking in the society, now Ram of the serial and Meerut MP Arun Govil will distribute Ramayana door to door

admin

रजत दलाल और एल्विश यादव का मिलन, क्या बिग बॉस 18 के बाद अब होने वाला है धमाल?

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 22, 2025, 12:04 ISTधारावाहिक के राम और मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल द्वारा 22 जनवरी 2025 से हर घर रामायण वितरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. जिससे कि सभी लोग रामायण के प्रत्येक प्रसंग से जीवन में कुछ सीख सके.X

रामायण के बारे में जानकारी हुए मेरठ: बदलते दौर में भले ही हम आधुनिक टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए आगे बढ़ रहे हों. लेकिन प्रेम, संस्कार का अभाव समाज में देखने को मिल रहा है. जिस कारण विभिन्न प्रकार की अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इन्हीं अपराधी घटनाओं में रोक के लिए धारावाहिक के राम और मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल द्वारा 22 जनवरी 2025 एक अनोखा अभियान व्यक्तिगत तौर पर शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें कि वह श्री रामचरितमानस रामायण को घर-घर पहुंचाएंगे. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी अरुण गोविल से खास बातचीत की गई.

रामायण के प्रत्येक प्रसंग में छुपा है महत्वपूर्ण संदेशसांसद अरुण गोविंल ने बताया कि विभिन्न ऐसी अपराधी घटनाएं पढ़ने को मिलती है जिसमें परिवार के लोग ही परिवार के साथ गलत घटनाओं में शामिल होते हैं जो विचलित करने वाली होती हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वह अब 11 लाख परिवारों में श्री रामचरितमानस रामायण को निःशुल्क वितरित करेंगे. क्योंकि रामायण में विभिन्न ऐसे प्रसंग है, जो समाज में सकारात्मक सोच के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.

वह कहते हैं कि पिता-पुत्र, माता-पुत्र, भाई, पति-पत्नी में कैसे बेहतर तालमेल होना चाहिए. वह रामायण हमें सिखाती है. उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग रामायण का अध्ययन करना शुरू कर दें. उसमें से अगर 10% भी अपने जीवन में अपना लें तो अपराधिक घटनाएं नहीं होगी.

22 जनवरी से हर घर पहुंचाएंगे रामायण 

सांसद अरुण गोविल ने बताया कि भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की हिंदी तिथि के मुताबिक 11 जनवरी को उन्होंने भगवान श्री राम के ही चरणों में घर पर श्री रामचरितमानस आधारित रामायण को हर घर पहुंचने का अभियान की शुरुआत कर दी है, लेकिन अब अंग्रेजी तिथि 22 जनवरी 2025 से मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में श्री रामचरितमानस आधारित रामायण को वितरित करेंगे. सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर रामायण पहुंचाने के लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 5 साल में 11 लाख रामायण वितरित करने का उनका लक्ष्य है जो कि यह व्यक्तिगत तौर पर है.

पीएम मोदी ने भी दिया संदेशउन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इसमें काफी बेहतर संदेश लिखा है, जो कहीं ना कहीं समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए बेहतरीन भूमिका निभाएगा. बताते चलें जो श्री रामचरितमानस आधारित रामायण वितरित की जाएगी. इन्हें गोरखपुर की श्री गीता प्रेस से ही छपवाया गया है. वहीं उनकी पत्नी श्रीलेखा ने भी लोकल-18 से बातचीत करते हुए कहा कि सांसद अरुण गोविल का जो यह प्रयास है उससे समाज काफी बेहतर संदेश जाएगा, क्योंकि अगर सभी लोग रामायण का अध्ययन करने लगे तो जिस तरीके से अब परिवार में विघटन की घटनाएं सामने आती है. उसमें विराम लगेगा.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 11:48 ISThomeuttar-pradeshघर-घर जाकर रामायण बाटेंगे सांसद अरुण गोविल, लोगों को देंगे प्रेम का संदेश

Source link