इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ गोंडा की आद्या का नाम, सबसे कम उम्र में किया ये काम

admin

एसएससी सीजीएल टियर-2 आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन के लिए देनी होगी इतनी फीस

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 21, 2025, 22:56 ISTIndia Book of Records: कई बच्चों के अंदर इतना टैलेंट भरा हुआ है कि उनके उम्र को देखकर कई बार ऐसा नहीं लगता कि ये ऐसे काम भी कर सकते हैं.X

अपने पिता के साथ आधा मिश्रा.गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा नगर के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाली 4 वर्ष की आद्या ने 38.38 सेकंड के अंदर संविधान की प्रस्तावना को सुना कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया. लोकल 18 से बातचीत के दौरान आद्या के पिता शिक्षक अरुण मिश्रा बताते हैं कि आद्या अभी महज 4 वर्ष की है. संविधान की प्रस्तावना काफी जटिल और व्यापक शब्द से परिपूर्ण हैं. इसे पढ़ने और कंठस्थ करने में काफी समस्या होती है लेकिन 4 वर्ष की आद्या ने इसको पढ़ा ही नहीं कंठस्थ भी कर लिया है.

‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ य़ह कहावत जिले की एक होनहार बच्ची पर सटीक बैठती है. हम बात कर रहे हैं जिले के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाली 4 साल की बच्ची आद्या की. आद्या जिले के एक निजी स्कूल में LKG की छात्रा है और अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करती है. इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में एक्टिव रहती है. बच्ची ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए भारत के संविधान की आत्मा और कुंजी कहे जाने वाले प्रस्तावना को कंठस्थ कर लिया और महज 38.38 सेकंड के अंदर प्रस्तावना मौखिक सुना देती है.

हमारे देश के संविधान की प्रस्तावना के शब्द अत्यंत जटिल और व्यापक अर्थ से परिपूर्ण हैं जिसे एक वयस्क को पढ़ने और कंठस्थ करने में समस्या आती है. यहां तक की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी इसे याद करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऐसे में 4 साल की नन्ही आद्या ने इसे कंठस्थ कर 38.38 सेकंड में मौखिक सुना कर एक मिसाल कायम की है जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.

इंडिया बुक का रिकॉर्ड में दर्ज होगा नामआद्या के परिजन अरुण मिश्रा बताते हैं कि भारत के संविधान के प्रस्तावना को सबसे कम उम्र की बच्ची द्वारा 38.38 सेकंड के अंदर सुनाने के लिए आद्या मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है. इसकी जानकारी आईबीओ टीम की तरफ से मेल से प्राप्त हुयी है. चमत्कारी नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा के लिए गर्व की बात है महज 4 साल की बच्ची संविधान का प्रस्तावना को कंठस्थ कर लिया है. इसके लिए मैं उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. उन्होंने बताया कि बच्ची की प्रतिभा को देखकर बहुत गौरवशाली महसूस हो रहा है.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2025, 22:56 ISThomeuttar-pradeshइंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में गोंडा की आद्या का नाम, सबसे कम उम्र में किया ये काम

Source link