‘क्या डर गया पाकिस्तान…’ अभी तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान, पूर्व क्रिकेटर ने खोल दी पोल

admin

'क्या डर गया पाकिस्तान...' अभी तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान, पूर्व क्रिकेटर ने खोल दी पोल



Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की खिल्ली हर जगह उड़ रही है. कभी स्टेडियम  की तैयारियों में देरी हो रही है तो कभी स्क्वाड के ऐलान में. आईसीसी ने मेगा टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड के ऐलान की आखिरी तारीख 12 जनवरी रखी थी. लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इसपर खुलकर चर्चा की और बताया कि स्क्वाड के ऐलान में देरी आखिर क्यों हो रही है.
क्या बोले बासित अली?
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान क्या डर गया है क्या जो अभी तक टीम की घोषणा नहीं की? नहीं डर नहीं है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है करें तो क्या करें? सबसे बड़ा मुद्दा सैम अयूब है, क्या वह फिट होकर लौट सकता है या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.’
किसको मिल सकता है मौका?
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं गलत हूं, लेकिन पाकिस्तान की समस्या उनकी है. मध्यक्रम में इसलिए नहीं खेलना चाहिए क्योंकि उन्हें 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है, सिवाय भारत के, जिसके पास स्पिन ऑलराउंडर हैं. फिलहाल पाकिस्तान के नंबर 5, 6 और 7 संदिग्ध नजर आते हैं। इसलिए मैं सऊद शकील के पक्ष में हूं. लोग खुशदिल शाह के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आप चैंपियंस ट्रॉफी टीम में एक टी20 खिलाड़ी चाहते हैं?’
ये भी पढ़ें… आंखो में आंसू… चेहरे पर सिकन, युजवेंद्र चहल का सच्चे प्यार से उठा भरोसा, धनश्री को यूं कर रहे मिस
19 फरवरी से होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद अगला मुकाबला भारत से 23 फरवरी होगा. देखना दिलचस्प होगा कि मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान कैसा स्क्वाड चुनती है. 



Source link