सूर्यकुमार यादव के पास जीत का ‘मास्टर प्लान’, गीली गेंद से टीम को कराई प्रैक्टिस, क्या है राज?| Hindi News

admin

सूर्यकुमार यादव के पास जीत का 'मास्टर प्लान', गीली गेंद से टीम को कराई प्रैक्टिस, क्या है राज?| Hindi News



India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमर कस ली है. सूर्या अपनी कप्तानी की छाप पहले ही छोड़ चुके हैं और अब इंग्लिश टीम की बखिया उधेड़ने के लिए तैयार हैं. इसका अंदाजा टीम की प्रैक्टिस से लगाया जा सकता है. सूर्या एंड कंपनी ने 23 जनवरी को ईडन गार्डन्स में जीत का ‘मास्टर प्लान’ तैयार कर लिया है. भारतीय टीम ने गीली गेंद से प्रैक्टिस की, इसका राज खुद सूर्या ने खोला है.
गीली गेंद से प्रैक्टिस
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ओस की भूमिका को ध्यान में रखकर मंगलवार को यहां गीली गेंद से अभ्यास किया. ऐसी परिस्थितियों में मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है. ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस एक स्थायी चिंता का विषय है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है.
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
सूर्या ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस को लेकर कहा, ‘अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है तो गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं. आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. आप गीली गेंद से फील्डिंग भी करते हैं तो ये चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं.’ 
ये भी पढ़ें… नोवाक जोकोविच ने बनाया अनोखा अर्धशतक, सेमीफाइनल में रिकॉर्डतोड़ एंट्री, 100 जीत से एक कदम दूर
किन 2 स्पिनर्स को मिल सकता है मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, बिश्नोई ने टी20 मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. 



Source link