india vs England t20i free metro travel for indian cricket fans in chepauk | IND vs ENG: फ्री, फ्री, फ्री… भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-इंग्लैंड दूसरे T20 में नहीं लेना पड़ेगा ये टिकट

admin

india vs England t20i free metro travel for indian cricket fans in chepauk | IND vs ENG: फ्री, फ्री, फ्री... भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-इंग्लैंड दूसरे T20 में नहीं लेना पड़ेगा ये टिकट



India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को होगा. लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. हालांकि, ये गुड न्यूज पहले ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच के लिए नहीं बल्कि चेन्नई में होने वाले मैच के लिए है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को होगा, इस मुकाबके लिए फैंस को होड़ लगने वाली है. चेन्नई में क्रिकेट फैंस के लिए फ्री टिकट को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. 
नहीं लेनी पड़ेगी ये टिकट
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई में 25 जनवरी को होगा. इसके लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने सोमवार को क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम तक आने-जाने के लिए किसी भी फैन को मेट्रो टिकट नहीं लेनी पड़ेगी. हालांकि, ये मुफ्त सेवा उन फैंस के लिए ही है जो चेपॉक में मैच देखने जाएंगे. 
चेपॉक में होगी फैंस की भरमार
दूसरे T20I के टिकट बिक चुके हैं और सप्ताहांत के मैच के लिए चेपक के खचाखच भरा नजर आ सकता है. पहले भी आईपीएल 2023 में मैच के दिनों में फैंस ने फ्री मेट्रो सेवा का लुत्फ उठाया था. TNCA ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की, ‘मैच टिकट धारक आने-जाने दोनों यात्राओं के लिए मुफ़्त मेट्रो सवारी का लाभ उठा सकते हैं.’ 
ये भी पढ़ें…. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… सूर्या ही नहीं हार्दिक भी हैं टीम इंडिया के ‘कप्तान’, स्काई ने जीत लिया दिल
ईडन गार्डन्स में होगा पहला मैच
भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच का आगाज 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में होगा. घरेलू टी20 मैचों में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने ओस को ध्यान में रखते हुए गीली गेंद से प्रैक्टिस की. भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपनी कप्तानी की छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 



Source link