England Coach Brendon McCullum surprised everyone gave a sensational statement about Team India | टी20 सीरीज से पहले जुबानी जंग… ‘बैजबॉल’ वाले मैकुलम ने चौंकाया, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज बयान

admin

England Coach Brendon McCullum surprised everyone gave a sensational statement about Team India | टी20 सीरीज से पहले जुबानी जंग... 'बैजबॉल' वाले मैकुलम ने चौंकाया, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज बयान



India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. बुधवार (22 जनवरी) को होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं. मैकुलम ने सोमवार को यहां यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी.
मैकुलम की कोचिंग का स्टाइल
मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं. वह अपने जमाने के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में एक हैं और ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए मशहूर थे. उनकी कोचिंग में इंग्लैंड की टीम ने वही रवैया अपनाया और टी20 से लेकर टेस्ट फॉर्मेट तक में बैखोफ होकर खेलना शुरू किया. मैकुलम का निकनेम बैज है. ऐसे में उनके तरीके को ‘बैजबॉल’ कहा जाने लगा.
ये भी पढ़ें: पहला नशा, पहला खुमार…संजू सैमसन का ये सॉन्ग सुना या नहीं, टीम इंडिया के कोच के साथ समा बांधा, Video
यह दौरा मुश्किल होगा: मैकुलम
भारत के खिलाफ सीरीज में मैकुलम पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड को कोचिंग देंगे. मैकुलम ने कोलकाता में कहा, ”मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है. हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा यह खूंखार गेंदबाज, गिल्लियां उड़ाने का है बादशाह
टी20 सीरीज के बाद होगी वनडे सीरीज
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होनी है. वह 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी. मैकुलम ने कहा, ”यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी. हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है.”



Source link