Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर हैं. खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसके लिए कमर कस ली है. दोनों प्लेयर्स को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. लेकिन हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिए जो टीम इंडिया को खिताबी जीत दिला देंगे. साथ ही हरभजन ने रोहित-कोहली का भी सपोर्ट किया.
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो वापसी करना जानता है. विराट और रोहित बहुत बड़े कद के प्लेयर्स हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी में चमकेंगे. हमने देखा है कि वे बड़े टूर्नामेंटों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप इसके प्रमुख उदाहरण हैं.’
रोहित-विराट और कौन?
रोहित-विराट के अलावा भी हरभजन ने दो नाम बताए. उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित, विराट, शमी और बुमराह मैच विजेता हैं. हर खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है, लेकिन ये बड़े खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे वापसी करनी है. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी ताकत से उतरेंगे और भारत को खिताब दिलाएंगे.’
ये भी पढ़ें… PCB के जख्म पर कील ठोकने वाला है BCCI, ये खबर सुन तिलमिला गया पाकिस्तान, अधिकारी के बड़े बोल
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ सकता है भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा. यदि भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत जाती है तो ऑसट्रेलिया को पछाड़ देगी. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनने के लिए भारतीय टीम महज एक कदम दूर है.