January 20, 2025, 21:21 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIजिले के सिसवा बाज़ार का आरपीआईसी स्कूल एक बार फिर छा गया है. अपनी पढ़ाई-लिखाई और बच्चों के बढ़िया रिज़ल्ट की वजह से ये स्कूल हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार तो कमाल ही हो गया, माध्यमिक शिक्षा परिषद के जांच-पड़ताल में इस स्कूल को पूरे प्रदेश में तीसरा नंबर मिला है, और अपने जिले में तो ये नंबर वन है!